Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    '10 वाला बिस्कुट कितने का है जी' से बदला जीवन':मेरठ के कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती के 57 मिलियन व्यू, बॉलीवुड सेलिब्रिटीज करते हैं कॉपी

    1 hour ago

    1

    0

    मेरठ के इंचौली के रहने वाले शादाब जकाती इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हैं। शादाब का एक वीडियो "10 वाला बिस्कुट कितने का है जी" हिट हो चुका है। इस वीडियो को अब तक 57 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सिंगर बादशाह, क्रिकेटर रिंकू सिंह सहित तमाम सेलिब्रिटीज इस वीडियो को कॉपी कर चुके हैं। दुनियाभर में लोग इस वीडियो को अपने-अपने ढंग से कॉपी करके बना रहे हैं। रातों-रात स्टार बने शादाब जकाती ने दैनिक भास्कर से लंबी बातचीत की। पढ़िए पूरी रिपोर्ट उन्होंने और क्या-क्या बताया। सवाल: यह 10 रुपए के बिस्किट का कॉन्सेप्ट कहां से आया? जवाब:इस टॉपिक पर मैंने कई वीडियो बनाए, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी। अचानक सिंगर बादशाह भाई ने इसे कॉपी किया और मेरी यह वीडियो वायरल हो गई। इसके बाद लोगों से बहुत प्यार मिला। सवाल: आपकी चाल बिल्कुल अलग है, यह कैसे बनी? जवाब:यह बिल्कुल प्लांड नहीं था। जब मैंने वीडियो बनाना शुरू किया, तो एक वीडियो में मेरा कैरेक्टर ऐसा था कि मुझे तिरछा चलना पड़ा। उस वीडियो को बहुत पसंद किया गया। काफी व्यूज आए, तो मैंने उसी चाल को अपना लिया और उसी अंदाज़ में वीडियो बनाने लगा। सवाल: कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले आप क्या करते थे? जवाब:मैं सऊदी अरब में ड्राइविंग करता था। वहां मैंने देखा कि लोग बहुत मायूस रहते हैं, खासकर हमारे भारतीय लोग। वे अपने परिवार को याद करते हैं।मैंने सोचा कि कुछ ऐसे वीडियो बनाऊं, जिससे उनका ध्यान बंटे और वे सुकून से विदेश में मेहनत कर सकें। बस, वहीं से वीडियो बनाने की शुरुआत हुई। सवाल: अच्छा यह बताइए कि 10 रुपए का बिस्किट कितने का है? जवाब:मुझे लगता है कि 10 रुपए के बिस्किट को इतना प्यार मिला है, देश-विदेश में लोगों ने इतना सराहा है कि अब कंपनियों को 10 रुपए वाला बिस्किट 9 रुपए का कर देना चाहिए। सवाल: सोशल मीडिया के सफर में क्या मुश्किलें आईं? जवाब:मुझे सोशल मीडिया पर 7-8 साल हो चुके हैं। शुरुआत में बहुत दिक्कतें आईं, लोगों ने ताने मारे, बहुत कुछ कहा।लेकिन मैंने कभी उन बातों का बुरा नहीं माना और पीछे मुड़कर नहीं देखा। मैं सऊदी में रहते हुए भी टिकटॉक पर कई वीडियो बनाता रहा। मेरा मकसद हमेशा यही रहा कि लोग मेरे वीडियो देखकर खुश हों और परिवार के साथ मिलकर देख सकें। सवाल: अब तक आप किन-किन स्टार्स से मिल चुके हैं? जवाब:मैं सिंगर बादशाह, क्रिकेटर रिंकू भाई, भुवन बाम, सुनील पाल और कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से मिल चुका हूं। मैंने उनके साथ को लैब भी किया है। उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया है। सवाल: आजकल कंटेंट क्रिएशन में काफी वल्गैरिटी है, आप क्या कहेंगे? जवाब:मैं हमेशा ध्यान रखता हूं कि मेरी वीडियो फैमिली फ्रेंडली हो। किसी को दुख न पहुँचे। पूरा परिवार साथ बैठकर देख सके।बच्चे भी वीडियो देखें, इसलिए मैंने कभी भी अश्लीलता, गालियां या गलत कंटेंट अपने चैनल पर नहीं डाला और न ही डालूँगा। मैं ऐसा कंटेंट बनाकर फेमस नहीं होना चाहता जिससे समाज या देश का माहौल खराब हो।मैं नहीं चाहता कि मेरी वीडियो देखकर लोग बिगड़ें। मैंने तकलीफों का समय देखा है, लेकिन हमेशा ऐसे वीडियो बनाना चाहता हूँ जो परिवार के साथ देखे जा सकें। अब जानिए, कौन हैं शादाब जकाती? वीडियो कंटेंट क्रिएटर शादाब जकाती, मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे क्रिकेट के शौकीन हैं और कभी सऊदी अरब में ड्राइवर के रूप में काम कर चुके हैं।वहीं से उन्होंने वीडियो बनाने की शुरुआत की थी। अब वे सोशल मीडिया पर एक बड़ी पहचान बन चुके हैं। इन दिनों शादाब का वीडियो "10 रुपए का बिस्किट कितने का है जी" तेजी से वायरल हो रहा है। कई सेलिब्रिटीज इस वीडियो को रीक्रिएट कर चुके हैं।सोशल मीडिया पर लोग इसे अपने-अपने तरीके से बना रहे हैं। केवल "10 रुपए का बिस्किट कितने का है जी?" वीडियो को 55 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया है। 2.7 मिलियन लाइक्स और 1.3 मिलियन शेयर मिल चुके हैं। बादशाह द्वारा बनाए गए इसी वीडियो के वर्जन को 61 मिलियन लोग देख चुके हैं। शादाब के फॉलोअर्स: ------------------ ये खबर भी पढ़ें... यूपी में जाति लिखने पर वाहनों का चालान होगा:FIR में आरोपी की जाति भी नहीं लिखी जाएगी, जातिगत रैलियों पर भी रोक यूपी सरकार ने जातीय भेदभाव रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब पुलिस रिकॉर्ड, नोटिस बोर्ड और गिरफ्तारी मेमो में आरोपी की जाति का जिक्र नहीं किया जाएगा। खास बात यह है कि आरोपी के पिता के नाम के साथ अब माता का नाम भी दर्ज किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    आजम की रिहाई आखिरी वक्त पर अटकी:बेटा बोला- आज के हीरो आजम साहब, सांसद रुचि वीरा पहुंचीं, 15 गाड़ियों का चालान कटा
    Next Article
    आजम बसपा में जाएंगे? सवाल पर सपा का जवाब:प्रदेश अध्यक्ष बोले- उनकी विश्वास और आस्था अखिलेश यादव के साथ

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment