Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    डरकर भागेगा पाकिस्तान, नहीं टिक पाएंगे चीन के जवान, दुश्मन के सीने पर चढ़कर मारने के लिए भारत ने की नई तैयारी

    5 hours ago

    2

    0

    भारतीय सेना को सीमा पर और ज्यादा मजबूत करने के लिए भारत नई तैयारी में जुट चुका है। खबर है कि भारतीय सेना 7 हजार करोड़ रुपए की एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदने वाली है। 45 किलोमीटर की रेंज, हर मिनट गोले दागने की क्षमता और 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली इस तोप की सेना को जरूरत थी। सेना को ऐसे 800 से ज्यादा तोपों की जरूरत है। लेकिन फिलहाल 307 होवित्जर तोप को रक्षा मंत्रालय की ओर से मंजूरी दे दी गई। भारतीय सेना अपने आर्टिलरी रेजमेंट के आधुनिकीकरण के दौर से गुजर रही है। इसके लिए देश में बनी तोपों के जरिए ही सेना की ताकत में इजाफा किया जाना है। अब सरकार की कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी सेनाकी  स्वदेशी एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) के साथ रेंज और मारक क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी तोपखाने को आधुनिक बनाने का इरादा रखती है। सेना अब स्वदेशी रूप से विकसित अत्याधुनिक 155 मिमी हॉवित्जर एडवांस्ड टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस) की खरीद में आगे बढ़ेगी। इसे भी पढ़ें: ये भारत की अग्नि मिसाइल तो नहीं? आसमान देख पकिस्तानियों में अचानक क्यों मच गया खौफये बंदूकें 48 किलोमीटर तक की रेंज का दावा करती हैं और इन्हें ट्रकों पर एकीकृत करके माउंटेड गन सिस्टम (एमजीएस) में अनुकूलित किया जा रहा है। एमजीएस के लिए परीक्षण 2026 तक समाप्त होने की उम्मीद है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पुरानी सेना बंदूकों को आधुनिक 155 मिमी तोपखाने बंदूक प्रणाली से बदलने के लिए 2013 में एटीएजीएस परियोजना शुरू की। भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड ने बंदूक का निर्माण किया है। ऑर्डर को भारत फोर्ज के बीच विभाजित किया जाएगा, जो ATAGS टेंडर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले के रूप में उभरा, 60% बंदूकें बनाने और आपूर्ति करने के लिए, जबकि शेष 40% TASL द्वारा उत्पादित किया जाएगा। हमारा लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष के अंत तक एटीएजीएस अनुबंध पर हस्ताक्षर करना है।इसे भी पढ़ें: ट्रेन अपहरण के बाद अब Baloch Liberation Army ने सुरक्षा बलों के काफिले को बनाया निशाना, आत्मघाती हमले में 7 सैनिकों की मौत2020 में गलवान झड़प के बाद, भारतीय सेना एलएसी पर अपनी तैनाती बढ़ाने पर केंद्रित रही है। एटीएजीएस चीन से लगी इन सीमाओं पर तोपखाने की ताकत में एक बड़ा इजाफा होगा जहां भारत आक्रामक रक्षा मुद्रा बनाए हुए है। एटीएजीएस सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल के साथ तालमेल बिठाते हुए स्वदेशी समाधानों के प्रति सेना की प्रतिबद्धता भी सुनिश्चित करता है। एटीएजीएस के अलावा, सेना अपने शस्त्रागार में पिनाका ताकत भी बढ़ाएगी। वर्तमान में, सेना पिनाका की चार रेजिमेंट संचालित करती है, जबकि अंततः इसे 22 रेजिमेंट तक विस्तारित करने की योजना पर काम चल रहा है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Prabhasakshi Exclusive: Modi की Podcast Diplomacy का जलवा देखिये, US और China के भारत के बारे में सुर बदले बदले नजर आ रहे
    Next Article
    Prabhasakshi Exclusive: Hamas को सबक सिखाने में एक सेकंड की देरी नहीं लगाते Benjamin Netanyahu, Gaza को कर देंगे बर्बाद

    Related विदेश Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment