Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    कानपुर में चोरों के डर से रतजगा..."जागते रहो का शोर":रात 12 बजे से गली-गली लाठी-डंडे लेकर घूम रहे लोग, संदिग्ध दिखने पर पीट देते

    7 hours ago

    1

    0

    गली–गली, चौराहों और नुक्कड़ों पर लाठी-डंडे से खड़े लोग, टोलियों में सीटी बजाकर "जागते रहो…" का शोर। कुछ ऐसा नजारा है कानपुर शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों का। रात 12 बजते ही लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आ रहे हैं। आने-जाने वाले हर राहगीर को संदिग्ध नजरों से देख कर रोकना और न रुकने पर दौड़ा कर पीटना रोज का सिलसिला बन गया है। ये किसी एक इलाके की नहीं, बल्कि पूरे कानपुर की समस्या है। चोरी के डर से पूरे शहर की नींद उड़ गई है। अफवाहों का बाजार गर्म है। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस जागरूकता अभियान चला रही है, रात में मार्च कर रही है और जगह–जगह वाहनों की चेकिंग भी हो रही है। दैनिक भास्कर की टीम ने रविवार देर रात हालात की पड़ताल की। दबौली में चोर की अफवाह, निकला सेक्स रैकेट गोविंद नगर के दबौली में सोमवार देर शाम हंगामा मच गया। लोगों ने सूचना दी कि एक घर में चोर घुसे हैं। पुलिस पहुंची तो दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगी मिली। कुंडी खोलकर अंदर देखा तो तीन महिलाएं और दो पुरुष निकले। इस पर लोग घर में सेक्स रैकेट चलने की बात कह शोर मचाने लगे। पुलिस सभी को लेकर थाने आई, इसके बाद उनपर अश्लीलता फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली। गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया-सोमवार को सूचना मिली कि दबौली गांव के एक घर में चोर घुसे हुए हैं, लोगों ने गेट में बाहर से कुंडी लगा दी है। मौके पर पुलिस पहुंची और कुंडी खोली तो अंदर से 5 लोग निकले। लोगों ने बताया कि घर में सेक्स रैकेट संचालित होता है। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि मकान उमाशंकर ने किराए पर ले रखा है। अश्लीलता फैलाने के आरोप में केस दर्ज पुलिस ने बताया कि घर से बरामद दो अन्य व्यक्तियों की पहचान राजा बाबू (निवासी बलरामपुर, थाना मंगलपुर, कानपुर देहात) और साहिल (निवासी रेउना) के रूप में हुई। जांच में यह पुष्टि हुई कि ये लोग चोर नहीं हैं। हालांकि, अश्लीलता फैलाने के आरोप में उमाशंकर, राजा बाबू, साहिल और तीनों महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा। गुजैनी में युवक को चोर समझकर पीटा, कपड़े फाड़े सोमवार रात करीब 12 बजे गुजैनी हाईवे पर अचानक “चोर-चोर” का शोर मच गया। देखते ही देखते एक युवक के पीछे करीब दर्जनभर लोग लाठी–डंडे लेकर दौड़ पड़े। युवक जान बचाकर भागा, लेकिन कुछ ही दूरी पर भीड़ ने पकड़ लिया। बिना किसी पूछताछ के लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। युवक बार–बार चिल्लाता रहा कि वह चोर नहीं है, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। भीड़ ने उसे पीटा और कपड़े तक फाड़ दिए। कुछ नहीं मिलने पर बाद में भीड़ वहां से भाग खड़ी हुई। बाबूपुरवा में महिला को चोर समझकर थप्पड़ मारे इसी तरह बाबूपुरवा के बगाही इलाके में सोमवार रात करीब 10:30 बजे एक महिला को चोर समझकर लोगों ने दौड़ा लिया। महिला बदहवास होकर भागी, लेकिन भीड़ ने पकड़कर थप्पड़ बरसा दिए। चंद मिनटों में इलाके में अफवाह फैल गई और सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। बिल्हौर में घूम रही अलग-अलग टोलियां वहीं, ग्रामीण इलाकों में भी चोरी के डर से लोग रातभर सड़कों पर गश्त करते नजर आ रहे हैं। बिल्हौर के नदिरापुर गांव में सोमवार देर रात 10–10 युवकों की टोलियां अलग-अलग नुक्कड़ों पर लाठी-डंडे लेकर खड़ी दिखीं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। कमलेश कुमार ने बताया कि लोग मजबूरी में पूरी रात जागकर पहरा दे रहे हैं। कई बार संदिग्ध लोगों को दौड़ाकर भगाया भी गया है। ग्रामीण बोले-कई बार दिखे चोर, दौड़ाने पर भाग जाते हैं नदिरापुर गांव के प्रधान रामेंद्र कुमार कटियार ने बताया कि पिछले दिनों कई घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोरों के डर से पूरा गांव रातभर जागता है। हाल ही में बब्लू के घर की दूसरी मंजिल का ताला तोड़कर चोर अंदर घुस गए थे, लेकिन आहट पाकर ग्रामीणों ने दौड़ा लिया तो वे भाग निकले। हाथों में टॉर्च लिए पहरा दे रहे कमलेश ने कहा कि कई बार चोरों को भागते देखा है। शीलू ने बताया कि लोग सुबह 4 बजे तक जागते रहते हैं, खेतों में मोबाइल की रोशनी भी कई बार दिखी है, जिस पर चोरों को दौड़ाया गया। उधर, चोरी की घटनाओं और फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए बिल्हौर के मकनपुर में पुलिस टीम ने देर रात वाहनों की सघन चेकिंग की। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया। परास गांव में बच्चों संग जागती मिली महिलाएं इसके साथ ही दैनिक भास्कर एप की टीम कानपुर से लगभग 55 किलोमीटर दूर पर परास गांव पहुंची, यहाँ पर गांव में घुसते ही सड़क किनारे महिलाओं-बच्चों समेत लोग जग रहे थे। ग्रामीण अनीता, राम कुमारी, शिवकांति ने बताया-रात में चोर गाड़ियों से घूम रहे है, इसलिए हम जग कर अपने घर की सुरक्षा कर रहे है। इटर्रा गांव में दहशत का नामो निशान नहीं इसके बाद हम वहां से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नौरंगा पहुंचे, जहां आधा दर्जन युवक सड़क किनारे खडे़ थे, जब हमने खडे़ होने की वजह पूछी तो उन्होंने बताया की हम लोग एक सप्ताह से रात भर जग कर अपने घरों की रखवाली कर रहे है। सात किलाेमीटर दूर इटर्रा गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था, कुछ लोग घरों के बाहर चारपाई पर सोते हुए नजर आये। गांव में चोरों की दहशत का नामो निशान नही था। ग्राम प्रधान बोले-कार से घूम रहे चोर वहीं तिलसड़ा गांव के प्रधान पति दीपू कुशवाहा ने बताया कि वह बीते एक महीने से गांव के लोगों के साथ रात में जग कर लोगों के साथ हाथों में लाठी डंडे लिए गांव की सुरक्षा कर रहे है। उनका कहना है की उन्होंने खुद गांव में कार से चोरों को घूमते देखा है, पीछा करने पर चोर कार लेकर भाग जाते है। जिससे ग्रामीणों के बीच दहशत फैली हुई है। घाटमपुर एसीपी कृष्ण कांत यादव व इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने चोरों की अफवाहों के चलते घाटमपुर सर्किल क्षेत्र के घाटमपुर जहांगीराबाद,बीरपुर, तिलसड़ा समेत लगभग 10 गांवो में पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही है, लोगों से अपील है कि वह अफवाहों पर ध्यान न दे। बेगुनाहों को पीटने पर एक्शन मोड में आई पुलिस हर गली और नुक्कड़ में चोर-चोर का शोर मचा कर बेगुनाहों को पीटने वालों के खिलाफ पुलिस अब एक्शन मोड में आ गई है। गोविंद नगर में चोर बताकर मजदूरों को पीटने पर 150 पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सोमवार को बर्रा थाने में 100 लोगों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए और घटना के दौरान पुलिस कर्मियों की ओर से बनाए गए वीडियो से आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। 20 लोग गिरफ्तार किए गए वहीं पुलिस व चोरों में मुठभेड़ की भ्रामक सूचना चलाने वाले एक्स हैंडलर के खिलाफ भी आईटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। इसके साथ रविवार रात दक्षिण के कई थानों में अफवाह फैला कर माहौल खराब करने वाले 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बर्रा थाने में 100 लोगों पर एफआईआर बर्रा में अपनी दुकान बंद कर लौट रहे गोविंद कश्यप को जमकर पीटा गया था, गंभीर रूप से घायल को पुलिस ने इलाज के लिए भेजा था, हालांकि रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सोमवार को पीड़ित ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार से गुहार लगाई, जिसके बाद पीड़ित की तहरीर 50 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई, वहीं सवारी छोड़ कर लौट रहे भीड़ का शिकार हुए ऑटो चालक जैनुल की तहरीर पर भी 50 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की गई। थाने का घेराव कर की गाली गलौज, 11 गिरफ्तार सोमवार रात कांग्रेसी नेता के भाई ने इलाकाई लोगों के साथ गोविंद नगर थाने का घेराव कर दिया। आरोप था कि इलाके में चोर घूम रहे हैं, पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है। इसके बाद जमकर गाली गलौज की पुलिस ने समझाने का प्रयास किया तो अभद्रता शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के भाई ईशू पांडे के साथ 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सोमवार को सभी का शांति भंग में चालान हुआ। चोरों ने पुलिस पर फायरिंग की चोरों और पुलिस के बीच यशोदा नगर में मुठभेड़ हो गई है। चोरों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी है। जवाबी कार्रवाई में एक चोर के पैर में गोली लगी है। इस तरह की सूचना एक्स और वाट्सएप पर पोस्ट करने वाले हैंडल के खिलाफ नौ बस्ता थाने में आईटी एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    दाखिल-खारिज शुल्क में बड़ा बदलाव:रजिस्ट्री की तारीख के हिसाब से लगेगा चार्ज, 3 महीने बाद विलंब शुल्क
    Next Article
    यूपी पंचायत चुनाव में फर्जी वोटरों का खेल:प्रयागराज में 3 लाख डुप्लीकेट वोटर मिले, आयोग ने एआई से की जांच

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment