Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    मुस्लिमों को ब्रिटेन से निकालेगा ये तगड़ा आदमी, टूट पड़े 3 लाख लोग

    15 hours ago

    1

    0

    13  सितंबर को लंदन की सड़कों पर लाखों लोग थे जो खुद को राष्ट्रभक्त बोल रहे थे। एक लाख से ज्यादा लोग लंदन में अवैध प्रवासी के मुद्दे पर प्रदर्शन करने निकले। कई लोगों का कहना है कि ये संख्या तीन लाख तक पहुंच गई थी। इस बड़े प्रदर्शन को यूनाइट द किंगडम नाम दिया गया। इस प्रदर्शन को एंटी इमीग्रेशन नेता टॉमी रॉबिन्सन लीड कर रहे थे। इस प्रदर्शन को ब्रिटेन की सबसे बड़ी दक्षिणपंथी रैली माना जा रहा है। हैरानी की बात देखिए कि इस प्रदर्शन में टेस्ला के मालिक एलन मस्क भी अमेरिका से जुड़ गए और उन्होंने ब्रिटेन के लोगों से कहा कि या तो लड़ो या फिर मरो। ऐसे में सवाल है कि लंदन में पूरी जनता को अपने साथ सड़कों पर लाने वाले टॉमी रॉबिन्सन  कौन हैं। टॉमी रॉबिन्सन इस्लाम के खिलाफ क्यों हैं और वो मुस्लिमों को देश से क्यों निकालना चाहते हैं? इसे भी पढ़ें: अपने ही देश में कैदी बन गया ब्रिटेन, बेकाबू भीड़ ने भयानक किए हालातप्रदर्शनकारियों के नेता रॉबिन्सन कौन हैंअसली नामः स्टीफन क्रिस्टोफर यैक्सली-लेनन।जन्मः 27 नवंबर 1982, ल्यूटन, इंग्लैंड।पेशाः राइट एक्टिविस्ट, पूर्व EDL नेता, पत्रकार।पहचानः इस्लाम विरोधी और एटी इमिग्रेशन अभियान के लिए।जेलः 2005 से अब तक 6 बार जेल जा चुके है। जनवरी में डेली मेल पत्रकारो पर के मामले हैरेसमेंट में जेल भी गए थे।मुस्लिमों को देश से क्यों निकालना चाहते हैं? टॉमी रॉबिन्सन के मुताबिक लाखों लोगों के इस प्रदर्शन का मकसद ब्रिटेन में अवैध प्रवासन के खिलाफ आवाज उठाना है। ये लाखों प्रदर्शनकारी मांग कर रहे हैं कि अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकाला जाए। इस साल 28 हजार से ज्यादा प्रवासी नावों में बैठकर इंगलीश चैनल के जरिए ब्रिटेन में घुस गए। इसी से घबराकर अब लंदन की सड़कों पर लोग निकल आए हैं। इन लोगों का मानना है कि हमारी जान अब खतरे में है। टॉमी रॉबिन्सन के मुताबिक ब्रिटेन में जानबूझकर मुस्लिम शरणार्थियों और प्रवासियों को गैर कानूनी तरीके से लाकर बसाया जा रहा है ताकी इन सभी का इस्तेमाल लेबर पार्टी जैसे राजनीतिक दल वोट बैंक की तरह कर सके। ब्रिटेन में जितने ज्यादा प्रवासी होंगे उतने ज्यादा वोट होंगे। आपको बता दें कि ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार मुस्लिम प्रवासियों की वजह से ही सत्ता में आई है। इसलिए ब्रिटेन में लाखों लोग मुस्लिम प्रवसियों के साथ खड़े लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से इस्तीफा मांग रहे हैं। इसे भी पढ़ें: London की सड़कों पर लाखों लोगों का हुजूम इकट्ठा करने वाले Tommy Robinson कौन हैं?पुलिस बोली- गाली-गलौज, हमला किया पुलिस अफसर मैट ट्विस्ट ने कहा कि कई लोग शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करने आए थे, लेकिन बहुत से ऐसे भी थे जो सीधे तौर पर लड़ाई-झगड़े के इरादे से पहुंचे थे। उन्होंने पुलिस पर हमला किया, गाली-गलौज की और बैरिकेड तोड़ने की पूरी कोशिश की।' रॉबिन्सन ने भीड़ से कहा कि अब कोर्ट में प्रवासियों को ब्रिटिश लोगों से ज्यादा हक मिल रहे हैं। उन लोगों से ज्यादा, जिन्होंने इस देश को बनाया है। रॉबिन्सन के समर्थक स्टार्मर के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Emmy Awards 2025 | Owen Cooper से लेकर Noah Wyle तक को मिले प्रमुख पुरस्कार | Full Winners List
    Next Article
    अपने ही देश में कैदी बन गया ब्रिटेन, बेकाबू भीड़ ने भयानक किए हालात

    Related विदेश Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment