Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    Prabhasakshi NewsRoom: Mohan Bhagwat बोले- झूठी साबित हुई Winston Churchill की भविष्यवाणी, भारत बंटा नहीं, Britain खुद संकट में

    14 hours ago

    1

    0

    ब्रिटेन में प्रवासियों के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन और सामाजिक तनाव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बहुसांस्कृतिक समाज के संचालन में सबसे बड़ी चुनौती “साझा जीवनदृष्टि” की अनुपस्थिति है। ठीक इसी पृष्ठभूमि में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत का इंदौर में दिया गया वक्तव्य उल्लेखनीय महत्व रखता है। भागवत ने कहा कि भारत जब तीन हज़ार वर्षों तक विश्व का सिरमौर रहा, तब दुनिया में कोई कलह नहीं थी। यह कथन केवल इतिहास का गौरव गान नहीं है, बल्कि आज की वैश्विक परिस्थितियों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश भी है। उन्होंने रेखांकित किया कि भारतीय संस्कृति कभी आक्रामक नहीं रही, उसने न तो किसी का धर्म परिवर्तन किया, न व्यापार दबाया और न ही किसी पर प्रभुत्व जमाने की चेष्टा की। बल्कि, उसने संवाद और सहअस्तित्व की परंपरा को आगे बढ़ाया। यही मूल्य वर्तमान यूरोप, खासकर ब्रिटेन जैसे देशों में गहराते प्रवासी संकट का समाधान सुझा सकते हैं।मोहन भागवत ने कहा कि पारंपरिक दर्शन पर श्रद्धा रखने की बदौलत देश सबकी भविष्यवाणियां झूठी साबित करके लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के 3,000 वर्षों तक दुनिया का सिरमौर रहने के दौरान विश्व में कोई कलह नहीं थी। भागवत ने यह भी कहा कि ब्रिटेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री विंस्टन चर्चिल ने एक बार कहा था कि भारत ब्रितानी शासन से स्वतंत्र होने पर एक नहीं रह पाएगा और बंट जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और जो कभी बंट गया है, “हम वह भी फिर से मिला लेंगे।” हम आपको बता दें कि भागवत ने ये टिप्पणियां मध्य प्रदेश के काबीना मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की पुस्तक ‘परिक्रमा कृपा सार’ का इंदौर में विमोचन के दौरान की।देखा जाये तो ब्रिटेन में आज की स्थिति को देखें तो वहां पहचान, नस्ल और धार्मिक विविधता के कारण उभरते टकराव एक ऐसी व्यवस्था को उजागर करते हैं जो महज “कानून और व्यवस्था” के सहारे शांति बनाए रखना चाहती है, परंतु सांस्कृतिक और दार्शनिक धरातल पर साझा भावनाओं का निर्माण नहीं कर पा रही है। इसके विपरीत, भारत ने विविधता के बीच एकता का मॉडल पेश किया है। भागवत का यह कहना कि “हम कभी बंट गए थे, पर जो बंट गया है, उसे भी हम फिर मिला लेंगे” केवल राजनीतिक आशावाद नहीं, बल्कि एक ऐसी दृष्टि है जो विभाजन की पीड़ा झेलने के बाद भी एकता की संभावना पर विश्वास करती है।भागवत का यह भी कहना कि “भारतीय संस्कृति तेरे-मेरे के भेद से ऊपर उठने का संदेश देती है” प्रवासी समाजों के लिए विशेष महत्व रखता है। प्रवासी संकट की जड़ अक्सर “निजी स्वार्थ” और “पहचान आधारित राजनीति” में होती है। जबकि भारतीय दर्शन सिखाता है कि मनुष्य को कर्म और ज्ञान दोनों में संतुलन साधना चाहिए और जीवन को साझा मानवीय मूल्यों के आधार पर जीना चाहिए।देखा जाये तो आज जब ब्रिटेन जैसे देशों में प्रवासियों को बाहरी या बोझ मानने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, तब भारत का अनुभव बताता है कि विविधता को खतरे के रूप में नहीं, बल्कि शक्ति के रूप में स्वीकार किया जाए। भारतीय समाज में सिख, बौद्ध, जैन, इस्लाम और ईसाई—सभी परंपराएं अपनी-अपनी पहचान के साथ फली-फूलीं। यही कारण है कि भारत विभाजन की त्रासदी के बावजूद एक लोकतांत्रिक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ सका।भागवत का पर्यावरण और परिवार पर दिया गया संदेश भी ब्रिटेन की स्थिति से जुड़ा प्रतीत होता है। पश्चिमी समाज में जहां परिवार और प्रकृति से जुड़ाव कमज़ोर होता जा रहा है, वहीं भारत की संस्कृति “नदी को मां” और “धरती को पूजनीय” मानकर जीवन का आधार बनाती है। यह दृष्टिकोण केवल धार्मिक आस्था नहीं, बल्कि सामाजिक सामंजस्य का मूल है।देखा जाये तो मोहन भागवत का वक्तव्य केवल भारत की सांस्कृतिक श्रेष्ठता की चर्चा नहीं करता, बल्कि वैश्विक संकटों के लिए भी एक समाधान प्रस्तुत करता है। ब्रिटेन में प्रवासी विरोधी प्रदर्शनों ने यह दिखा दिया है कि महज़ कानून या आर्थिक ताकत सामाजिक शांति सुनिश्चित नहीं कर सकती। उसके लिए साझा मूल्य, पारस्परिक आत्मीयता और संवाद की संस्कृति जरूरी है। भारत का अनुभव और दर्शन इस राह में मार्गदर्शक बन सकता है। आज जब दुनिया पहचान की राजनीति और संकीर्ण स्वार्थों में उलझी है, भागवत का यह स्मरण प्रासंगिक है कि मानवता का स्थायी भविष्य केवल सहअस्तित्व और समरसता में ही संभव है। 
    Click here to Read more
    Prev Article
    भारतीय वायु सेना के इंजीनियर ने 24वीं मंजिल से लगाई छलांग, बहन के घर पर हुई ये घटना
    Next Article
    सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ अधिनियम पर आंशिक रोक लगाई, इसके खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई की तैयारी

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment