Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    रामभद्राचार्य के बयान पर सांसद बर्क का पलटवार:संभल में बोले- इन्हें तवज्जो नहीं देनी चाहिए, कोई विशेष पार्टी बयान दिलवा रही

    5 hours ago

    1

    0

    जगद्गुरु रामभद्राचार्य के वेस्ट यूपी मिनी पाकिस्तान है वाले बयान पर संभल से सपा सांसद बर्क ने कहा- ऐसे लोगों की बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। जितना चुनाव करीब आएगा, इस प्रकार की बयानबाजी बढ़ेगी। सपा सांसद ने दैनिक भास्कर बातचीत में जगद्गुरु रामभद्राचार्य और ओपी राजभर के बयानों को लेकर पूछे गए सवालों पर अपना जवाब दिया है। पढ़िए पूरा इंटरव्यू... सवाल: वेस्ट यूपी मिनी पाकिस्तान है वहां हिंदुओं को दबाया जा रहा है, इस पर आपका क्या कहना है? जवाब: सांसद ने कहा कि ऐसे लोगों की बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। जितना चुनाव करीब आएगा, इस तरह की बयानबाजी और घटनाएं बढ़ेंगी ताकि धर्म के नाम पर समाज में खाई पैदा करके चुनावी रोटियां सेंकी जा सकें। सवाल: क्या आपको लगता है कि यह रामभद्राचार्य का निजी बयान है या किसी राजनीतिक दबाव का नतीजा सांसद ने कहा- अगर इस बयान की गहराई में जाएंगे तो अंदाज़ा लगाना मुश्किल होगा कि यह उनका अपना बयान है या फिर किसी विशेष पार्टी ने उनसे यह बयान दिलवाया है। जिन्होंने यह बयान दिया है, मैं उन्हें जानता भी नहीं। क्या उन्होंने कोई सर्वे किया है? या किसी के कहने पर हवा में तीर चला दिया? इस तरह की बातें सरासर ग़लत हैं। आप भविष्यवाणी कर दें कि पहले ऐसा था और अब ऐसा हो गया है, यह सही नहीं है। सवाल: विपक्ष का कहना है कि हिंदू समाज बीजेपी सरकार में ज्यादा सुरक्षित है। आप इससे सहमत हैं? जवाब: आज भी उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं है कि हिंदू समाज केवल बीजेपी सरकार में सुरक्षित हुआ हो। पहले समाजवादी पार्टी की सरकार में भी मुस्लिम और हिंदू समाज दोनों सुरक्षित थे। फर्क बस इतना है कि अब चीज़ों को दूसरे ढंग से पेश किया जा रहा है और राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए इस तरह की बातों को हवा दी जा रही है। इसलिए मैं इस बयान की निंदा करता हूँ और मानता हूँ कि इसे कोई खास तवज्जो नहीं दी जानी चाहिए। सवाल: ओपी राजभर ने कहा- अखिलेश मुस्लिम को मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाते। इस पर आपकी प्रतिक्रिया? जवाब: सांसद ने कहा मैं उनके बयान पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। खुद मंत्री बनने के लिए उन्हें कितनी मशक्कत करनी पड़ी, यह सब जानते हैं। आज वह भाजपा में हैं, कल पता नहीं कहां होंगे। इसलिए मैं उनकी बातों को दरकिनार करता हूं। ये खबर भी पढ़ेंः- गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या:पीछा कर रहा था, SP घायल, बवाल-आगजनी; भीड़ ने तस्कर को अधमरा किया गोरखपुर में NEET की तैयारी कर रहे 19 साल की छात्र की पशु तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार देर रात साढ़े 12 बजे तीन गाड़ियों से पशु तस्कर गांव में पहुंचे। मवेशियों को खूंटे से खोल रहे थे, तभी गांव वालों ने शोर मचा दिया। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    राम मंदिर की नींव पर हुआ 700 टन का परीक्षण:धंसे पिलर के बाद बदली गई तकनीक, अब बन रही सेंसरयुक्त सुरक्षा दीवार
    Next Article
    टीचर ने फटकारा, छात्रा ने ट्रेन से कटकर दी जान:स्कूल में गणेश मूर्ति लेकर गई थी, मां बोली– स्कूल में माफीनामा देकर आई थी

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment