Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    तेजस्वी बोले- पत्रकार को मां की गाली दी, रोएंगे मोदी:जीवेश मिश्रा पर यूट्यूबर से मारपीट का आरोप; मंत्री बोले- मेरे ऊपर हमले की साजिश थी

    22 hours ago

    1

    0

    दरभंगा में रविवार को जाले विधायक और मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा पर एक यूट्यूबर ने मारपीट का आरोप लगाया। इस मामले में मंत्री जीवेश मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। विवाद बढ़ने के बाद मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा ने अपनी सफाई दी। साथ ही ये भी दावा किया कि घटना स्थल पर पहले से एक बड़ा पत्थर रखा गया था, जिससे उनपर हमला करने की तैयारी थी। दरअसल, यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जीवेश कुमार पर मारपीट करने और गाली-गलौज करने का आरोप लगा रहा है। सोमवार को पीड़ित यूट्यूबर दिवाकर को साथ लेकर तेजस्वी यादव खुद दरभंगा के सिंहवाड़ा थाने पहुंचे और मंत्री पर केस दर्ज कराया। उन्होंने कहा, 'अगर पुलिस ने हिरासत में नहीं लिया तो हम दरभंगा में चक्का जाम करेंगे।' तेजस्वी ने ये भी पूछा कि एक पत्रकार को मां की गाली दी गई, क्या PM दरभंगा आकर रोएंगे। मंत्री बोले- यूट्यूबर ने माइक से गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की दरभंगा के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा, 'मेरे खिलाफ एक सुनियोजित हत्या की साजिश रची गई थी। घटना स्थल पर पहले से एक बड़ा पत्थर रखा गया था, जिससे उनपर हमला करने की तैयारी थी। हालांकि, थानाध्यक्ष ने स्थिति को भांपते हुए उन्हें सुरक्षित आगे बढ़ा दिया। मेरा काफिला 3 गाड़ियों से जा रहा था। मेरी गाड़ी आगे निकल गई थी। जबकि पीछे चल रही गाड़ियों में कैमरामैन और अन्य सहयोगी सवार थे। इसी बीच यूट्यूबर ने पीछे की गाड़ी के शीशे पर माइक से मार दिया। उसने गाड़ी का शीशा तोड़ने की कोशिश की।' उन्होंने आरोप लगाया- 'यूट्यूबर ने जानबूझकर कपड़ा फाड़कर बाद में झूठा वीडियो बनाया और उसे प्रचारित किया।' मंत्री ने कहा, 'जिस सड़क को लेकर सवाल पूछा जा रहा था, उसका टेंडर पहले ही जारी हो चुका है।' उन्होंने दावा किया कि बिहार सरकार की वेबसाइट पर इसका प्रमाण मौजूद है। तेजस्वी को कानूनी नोटिस भेजेंगे मंत्री मंत्री मिश्रा ने स्पष्ट किया कि वह तेजस्वी यादव को कानूनी नोटिस भेजेंगे। उन्होंने कहा, 'तेजस्वी यादव ने यह आरोप लगाया था कि "नकली दवा बनाने में अदालत से उन्हें सजा हो चुकी है।" जबकि हकीकत यह है कि मामला अभी अदालत में विचाराधीन है और किसी भी प्रकार की सजा नहीं हुई है।' अपने कामकाज का ब्योरा देते हुए मंत्री मिश्रा ने कहा, 'अब तक उन्होंने 425Km से अधिक ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया है। वह प्रमाण और तथ्यों के साथ जनता के बीच जाते हैं, झूठे वीडियो और मनगढ़ंत आरोपों से डरने वाले नहीं हैं।' तेजस्वी बोले- पत्रकार को किडनैप करने का प्रयास किया गया इससे पहले सुबह 9 बजे तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार को घेरा। मंत्री का इस्तीफा मांगा और FIR की मांग की। उन्होंने कहा- 'मंत्री जी को जवाब नहीं देना था तो चुप रहते, मारने की क्या जरूरत थी। पत्रकार को किडनैप करने का प्रयास तक किया गया। मैं SP से कहूंगा कि वो निष्पक्ष जांच करें।' 'मंत्री जी को सवाल अच्छा नहीं लगा तो पीट दिए। मां की गाली दी। आज इसको पीटे हैं, कल आपको पिटेंगे। इसलिए मुझे लगा, मुझे यहां आना चाहिए। न्याय की मांग करनी चाहिए।' तेजस्वी ने कहा- मंत्री को बचाने की कोशिश होगी तेजस्वी यादव ने कहा- मुझे लगता है, प्रशासन लॉ के हिसाब से नहीं चलता है। ऊपर से क्या आदेश आता है, उससे चलता है। अब मामले की लीपापोती होगी। मंत्री जी को बचाने की कोशिश होगी। उनके लोग कहेंगे कि मंत्री पर हमला होने वाला था।' 'भाजपा वाले सत्ता के नशे में भूल गए हैं कि कुर्सी से कोई चिपक कर नहीं रह सकता। मैं कोई भी चीज भूलता नहीं हूं। हमलोग सत्ता में आनेवाले हैं और न्याय दिलाएंगे।' इससे पहले पटना में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, 'मंत्री जीवेश मिश्रा से जब पत्रकार ने सवाल पूछा तो उसको मारा गया। मां-बहन की भद्दी-भद्दी गालियां दी गईं। भाजपा के यही संस्कार है।' प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव ने दरभंगा में हुए विवाद का एक वीडियो भी दिखाया। 'BJP ने गुंडों को मंत्री बना रखा है' राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, 'दरभंगा में हम लोगों ने FIR कराया है। अराजकता इस तरह फैली हुई है कि नेता प्रतिपक्ष को थाना पहुंचकर FIR कराना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति है। 2005 से पहले ऐसा नहीं होता था कि जिस तरह पत्रकार को गाली देकर पीटा जा रहा है। गुंडों को मंत्री बना रखा है। ऐसे लोग बिहार का क्या भला करेंगे।' वहीं, राजद से निष्कासित पूर्व मंत्री और लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा, 'ये ‌BJP और JDU का गुंडा राज है। मुख्यमंत्री कोमा में जा चुके हैं, अब उनसे सरकार नहीं चल रही है।' यूट्यूबर बोला- सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा मारो इसे यूट्यूबर दिलीप कुमार सहनी उर्फ दिवाकर का कहना है, 'मैंने मंत्री से सिर्फ व्यवस्थाओं पूछा था। पहले तो वे कुछ नहीं बोले, लेकिन जब मैंने दोबारा सवाल किया तो जीवेश मिश्रा और उनके सहयोगियों ने मेरी पिटाई कर दी। मेरा माइक तोड़ दिया, कपड़े भी फाड़ दिए। मेरे साथ गाली-गलौज भी की गई।' घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यूट्यूबर ने जो आरोप लगाए हैं, वह सुनाई दे रहा है। हालांकि वीडियो में आवाज किसकी है, भास्कर इसकी पुष्टि नहीं करता है। मामला दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के राजो पंचायत के रामपट्टी गांव का है। मंत्री बोले- आरोप बेबुनियाद वहीं मंत्री जीवेश कुमार ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा- पिटाई का आरोप पूरी तरह से झूठा है। मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटना के संबंध में SDPO से जानकारी लेने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा। दरअसल, गांव में अर्जुन सहनी की मां का निधन हो गया था। मंत्री शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए अर्जुन के घर पहुंचे थे। अर्जुन ने कहा, 'मंत्री मेरे घर आ रहे थे। इसी बीच यूट्यूबर ने रास्ते में ही उन्हें घेर लिया और हंगामा शुरू कर दिया। मंत्री जी मेरे घर में बैठ भी नहीं पाए। बस 2 मिनट में ही चले गए।' सूचना के बाद SDPO शुभेंद्र कुमार सुमन मौके पर पहुंचे और गांव का माहौल शांत कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले दवा कंपनी के सैंपल फेल होने पर विपक्ष ने घेरा था जीवेश मिश्रा दिल्ली की दवा सप्लाई करने वाली 'ऑल्टो हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड' नाम की कंपनी के डायरेक्टर हैं। राजस्थान के देवगढ़ राजसमंद में कंसारा ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर्स नाम की कंपनी में सितंबर 2010 में दवाओं का सैंपल लिया गया था। दवाइयों को जांच के लिए लैब में भेजा गया था। लैब रिपोर्ट में सामने आया था कि कंसारा ड्रग्स डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनी से लिए गए सिप्रोलिन-500 टेबलेट में मिलावट पाई गई, इसे मानक के अनुरूप भी नहीं पाया गया। इसके बाद सामने आया कि जिस दवा में मिलावट पाई गई, उस दवा की सप्लाई जीवेश मिश्रा की कंपनी समेत दो अन्य फर्मों ने की थी।मामले में कोर्ट ने 4 जून 2025 को जीवेश मिश्रा समेत 9 लोगों को दोषी करार दिया था। सजा के बिंदुओं पर सुनवाई के लिए एक जुलाई की तारीख रखी गई थी। जीवेश मिश्रा 1 जुलाई को भी कोर्ट में पेश हुए। इसी दौरान कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए जुर्माना लगाया और ऑफेंडर प्रोबेशन एक्ट के तहत सदाचार बनाए रखने की शर्त पर छोड़ दिया। इसे लेकर भी विपक्ष ने जीवेश मिश्रा का इस्तीफा मांगते हुए सरकार को घेरा था। --------------- इसे भी पढ़िए... लालू बोले- आज बिहार में जुमलों की बारिश होगी:PM के दौरे पर तंज; मुजफ्फरपुर में BJP ने बापू को भगवा किया ,RJD ने गंगाजल से धोया बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्ता और विपक्ष दोनों एक दूसरे पर हमलावर हैं। सीट शेयरिंग को लेकर भी रणनीति बनाई जा रही है। इस बीच मुकेश सहनी ने बड़ा दावा किया है। सहनी ने कहा है कि कांग्रेस तेजस्वी को CM और मुझे डिप्टी CM फेस प्रोजेक्ट नहीं करती तो महागठबंधन सरकार नहीं बना पाएंगी। पूरी खबर पढ़ें।
    Click here to Read more
    Prev Article
    AI के जादू का करें इस्तेमाल और अपनी तस्वीरों को दें 80s की बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसा रेट्रो लुक, जानें कैसे
    Next Article
    लाडो लक्ष्मी पोर्टल, ट्रायल में शर्तों की मुश्किल:दूसरे राज्यों से दुल्हन लाने वाले पति बनवा रहे हरियाणा का डोमिसाइल; 25 से लागू होगी योजना

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment