Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    दिशा-पाटनी के घर पर 15 फायर...7 गोलियां दीवार पर धंसी:हमले से पहले पॉर्सल बॉय बनकर फोन किया; पिता बोले- लेटकर बचाई जान

    2 hours ago

    1

    0

    एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के 5 दिन बाद एक और CCTV मिला है। इसमें 1-1 करके 15 गोलियां चलने की पुष्टि हुई है। 7 गोलियां फोरेंसिक टीम को दिशा के घर की दीवार पर धंसी हुई मिली हैं। इस हमले में गैंगस्टर वीरेंद्र चारण का नाम सामने आ रहा है। जांच में सामने आया है कि उसके गुर्गे एक्ट्रेस के घर पर गोलियां चलाने में शामिल हो सकते हैं। गोली चलाने वाले बदमाशों के स्ट्रॉन्ग इनपुट मिलने के बाद बरेली पुलिस की 2 टीमें दिल्ली और हरियाणा भेजी गई हैं। ये मार्क फोरेंसिक टीम ने जांचे हैं। अभी तक की जांच में 3 बड़े फैक्ट सामने आए हैं- पहला- हमलावरों ने फायरिंग से पहले दिशा की मां पद्मा को 11 सितंबर की सुबह 4.30 बजे फोन किया। कहा कि आपका पार्सल आया है। पद्मा को शक हुआ, उन्होंने मना कर दिया कि डिलीवरी नहीं लेनी है। कोई घर से बाहर नहीं आया, तो हवा में गोली चलाई गई। दूसरा- दिशा के घर पर हमले के बाद जिस वीरेंद्र चारण का नाम लिया जा रहा है, उसके गुर्गे अंकित को 12 सितंबर को मुठभेड़ के बाद दिल्ली पुलिस ने अरेस्ट किया। उसके पास से 2 पर्चियां मिलीं हैं। इन पर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण का नाम लिखा हुआ था। तीसरा- 11 और 12 सितंबर को 2 बार फायरिंग हुई। इन दरम्यान सर्विलांस टीम को 3 हजार नए नंबर सिटी स्टेशन रोड पर एक्टिव मिले। इनकी जांच की जा रही हैं, इनमें 1 या 2 मोबाइल नंबर शूटर के हो सकते हैं। पहले हमलावरों के पार्सल बॉय बनकर फोन करने की कहानी जानिए… पार्सल लेकर आए हैं, फिर हवा में गोली चला दी पद्मा ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा- 11 सितंबर की सुबह 4.30 बजे मेरे फोन पर एक अनजान नंबर से कॉल आया। फोन करने वाले ने कहा कि आपका नाम पद्मा है। मैंने कहा- जी, मैं ही हूं। उसने कहा- आपका पार्सल आया है। मुझे शक हुआ, मैंने फोन पर कह दिया- मेरा पार्सल नहीं है, ना ही मुझे लेना है। दिशा के पिता जगदीश ने कहा- इसके बाद 12 सितंबर की सुबह 3.40 बजे दरवाजे पर आहट होने पर पालतू कुत्ता भौंका तो आंख खुली। बालकनी से सड़क की ओर देखा तो बाइक सवार 2 युवक खड़े थे। आवाज लगाकर पूछा कि यहां क्यों खड़े हो, इतने में एक बदमाश ने ताबड़तोड़ फायर झोंक दिए। ऐसे में तुरंत फर्श पर लेटकर जान बचाई। इस बीच एक गोली उनके घर की खिड़की के कांच को तोड़कर अंदर घुस गई। धमकी वाले ऑडियो की लास्ट लोकेशन पुर्तगाल जिस फेसबुक ID से एक्ट्रेस के घर पर फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई थी, उसे 12 सितंबर की शाम को बंद कर दिया गया। एक धमकी भरा ऑडियो डालने के बाद संबंधित अकाउंट भी डिलीट कर दिया गया। पुलिस ने ID को ट्रेस किया तो वो पुर्तगाल की एक लोकेशन पर एक्टिव मिली, फिर ये हटा दी गई। पुलिस मान रही है कि जब तक दोबारा ये ID एक्टिव नहीं होती, यहां से हमलावरों का क्लू नहीं मिल सकता है। भिवानी कोर्ट पर हमला करने वालों का बरेली कनेक्शन देखा जा रहा वहीं एक इनपुट हरियाणा पुलिस ने बरेली से शेयर किया है। इसमें बताया गया कि 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट कैंपस में गैंगस्टर हरि उर्फ हरिया के साथी की हत्या कर दी गई। इसकी जिम्मेदारी रोहित गोदारा के गुर्गे वीरेंद्र चारण, नवीन बॉक्सर और सोनू उर्फ तिवारी जींद ने ली। ऐसा माना जा रहा है कि जिन बदमाशों ने यह घटना की, वहीं बरेली में दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के पीछे भी हैं। वीरेंद्र चारण रोहित गोदारा के लिए काम करता है। बरेली पुलिस की एक टीम भिवानी (हरियाणा) में हुई वारदात में शामिल आरोपियों की पहचान और डिटेल के लिए वहां जाएगी। अब वीरेंद्र चारण को जानिए गोल्डी के लिए काम करता है वीरेंद्र दिशा के घर पर फायरिंग करने की जिम्मेदारी लेने वाले वीरेंद्र चारण और महेंद्र सारण दोनों चुरू (राजस्थान) के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि दोनों विदेश की अलग-अलग लोकेशन पर हैं। पुलिस दोनों की डिटेल जांच रही है। ये लोग गोल्डी बराड़ के लिए काम करते हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने शूटरों से यह घटना कराई है। बरेली पुलिस ने अभी तक वीरेंद्र के बारे में जो डिटेल जुटाई है, उसके मुताबिक, उसने कोलकाता के दिलीप रजाक नाम की ID और पासपोर्ट से इटली, दुबई और तुर्की की यात्रा की है। उसके खिलाफ हत्या, फिरौती, सुपारी, रंगदारी मांगने और असलहों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज हैं। 14 मई 2024 को उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है। दिल्ली में गिरफ्तार हुआ वीरेंद्र का गुर्गा अंकित बरेली पुलिस की जांच के मुताबिक दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग के कुछ घंटे बाद ही दिल्ली में रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण का एक शार्प शूटर अंकित गिरफ्तार किया गया। भिवानी (हरियाणा) के रहने वाले अंकित से दिल्ली के आजादपुर मंडी में पुलिस की मुठभेड़ हो गई। अंकित से एक बाइक, पिस्टल और रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण का नाम लिखी पर्ची बरामद की है। अंकित बरेली पुलिस के रडार पर भी आ गया है। जो टीम वहां जा रही है, वो उससे पूछताछ करेगी। हालांकि SSP अनुराग आर्य ने बताया कि जो CCTV में लड़के दिखे हैं, उससे अंकित मैच नहीं करता है, मगर वो गिरोह के बाकी लोगों की जानकारी दे सकता है। अब दिशा के पिता की तरफ से दर्ज हुई FIR हूबहू जानिए मैं बालकनी पर खड़ा था, उन्होंने गोली चला दी जगदीश ने लिखा- गुरुवार सुबह 4.30 बजे 2 युवक मेरे घर के बाहर फायरिंग करके चले गए थे। तब हम लोग सो रहे थे। फिर शुक्रवार सुबह 3:30 बजे मेरा कुत्ता भौंक रहा था, मुझे संदेह हुआ। तब मैं बालकनी में आया, तो नीचे बाइक सवार 2 लोग दिखे। टोकने पर एक युवक ने मुझे निशाना बनाकर फायरिंग कर दी। मैंने पिलर के पीछे फर्श पर लेटकर अपनी जान बचाई। जगदीश ने पुलिस को बताया कि मेरी एक बेटी दिशा पाटनी बॉलीवुड में अभिनेत्री है। दूसरी बेटी खुशबू पाटनी मेजर पद से रिटायर होकर मेरे साथ रह रही है। दोनों बेटियां सोशल मीडिया पर पब्लिक फिगर हैं और उनके लाखों फैन हैं। उनकी बेटी को सोशल मीडिया पर भी धमकी दी गई थी। CO फर्स्ट आशुतोष शिवम ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज करके बाइक सवार बदमाशों को ढूंढा जा रहा है। अब जानिए SSP अनुराग आर्य क्या कहते हैं... पाटनी के घर के 3km के रेडियस में साढ़े 3 हजार नंबर एक्टिव मिले SSP अनुराग आर्य ने बताया- कोतवाली में FIR दर्ज की गई। लगभग 2,500 CCTV देखी जा चुकी हैं, एक टीम CCTV की ओरिजिनल फुटेज की एनालिसिस कर रही है, ताकि क्राइम का पैटर्न पकड़कर अपराधियों तक पहुंचा जा सके। जिस वक्त ये हमला हुआ, उस वक्त उस एरिया में साढ़े 3 हजार मोबाइल एक्टिव थे, देखा जा रहा है कि इनमें बाहर से सिटी के अंदर आए कितने नंबर एक्टिव हुए हैं। बाकी जो नंबर इस हमले के बाद बंद किए गए हैं, उन्हें भी देखा जा रहा है। नैनीताल की तरफ जाने वाले रूट पर दोहना टोल प्लाजा और दिल्ली की तरफ से आने वाले हाईवे पर फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा की फुटेज और गाड़ियों की डिटेल भी ली गई है। 2 टीमें राजस्थान और दिल्ली भेजी गई हैं, जो वहां की लोकल पुलिस से संपर्क करके गैंग से जुड़े लोगों की जानकारी ले रही हैं। इस मामले में साइबर की स्पेशल टीम मीडिया के जरिए मिली एक ऑडियो और एक फेसबुक पोस्ट की जांच कर रही है। SSP अनुराग आर्य ने कहा- CCTV के जरिए हेलमेट लगाए बदमाश का मूवमेंट एनालाइज किया जा रहा है। इससे साफ होगा कि लोकल इन्वॉल्वमेंट है या नहीं। पुलिस दोनों एंगल पर काम कर रही है- बाहर से आए अपराधी भी हो सकते हैं और लोकल से मदद लेने की संभावना भी। बदमाश किस दिशा से आए, किस तरफ भागे, इसके इनपुट पुलिस के पास हैं। दिल्ली तिहाड़ जेल और बरेली की सेंट्रल और जिला जेल में सजा काट रहे बदमाशों से भी इस घटना को लेकर संपर्क किया गया है। 8 पुलिस टीमों के टास्क अब पढ़िए जिम्मेदारी लेने वाले गैंग ने फेसबुक पर क्या लिखा... पहला मैसेज एक्ट्रेस के लिए- फेसबुक पर आगे लिखा - इसने हमारे सनातन धर्म को नीचा दिखाने की कोशिश की है। हमारे आराध्य देवी-देवताओं का अपमान नहीं सहा जाएगा। ये तो बस ट्रेलर था, अगली बार अगर इसने या किसी ने हमारे धर्म के प्रति कुछ भी अभद्रता दिखाई, तो उनके घर में से किसी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। दूसरा मैसेज बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए- पुलिस के पास जिस फेसबुक पेज की पोस्ट की कटिंग वॉट्सऐप पर आई थी। उस अकाउंट को ट्रेस किया गया। मगर यह पेज नहीं मिल सका। इसके बाद पुलिस ने कैलिफोर्निया फेसबुक ऑफिस को ई-मेल करके जानकारी मांगी है। दिशा पाटनी के घर पर जो हमला हुआ, इसकी जिम्मेदारी लेने वाले रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ कभी लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करते थे। रोहित ने दिशा पाटनी के घर हमला कराने के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग जारी की, जिसमें उसने कहा- मेरा नाम लॉरेंस बिश्नोई के नाम न जोड़ा जाए। ---------------------- ये भी पढ़ें : एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर एक नहीं, 2 बार फायरिंग: बरेली में अपाचे से आए, 26km तक CCTV में दिखे, फिर नैनीताल की तरफ भागे यूपी के बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर 24 घंटे में 2 बार फायरिंग की गई। दोनों बार एक ही अपाचे बाइक का इस्तेमाल हुआ। घटना को अंजाम देने वाले बदमाश भी दोनों बार एक ही थे। बाइक चला रहे बदमाश ने हेलमेट लगाया हुआ था। पीछे वाले ने चेहरा ढकने की कोशिश नहीं की थी। दोनों घटनाओं में बदमाशों का टारगेट किसी को मारने का नहीं था, मकसद सिर्फ दहशत फैलाना था। पढ़िए पूरी खबर... एक्ट्रेस के घर फायरिंग, योगी बोले-हमलावरों को पाताल से निकालेंगे:दिशा पाटनी के पिता से फोन पर बात की, बहन ने VIDEO जारी किया बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग के 2 दिन बाद बहन खुशबू पाटनी ने VIDEO जारी किया। इसमें वे सेल्फ-डिफेंस और सुरक्षा के बारे में बता रही हैं। उन्होंने कहा- आज इस 'कलयुग' में कब जानें क्या हो जाए, कुछ पता नहीं। आप पब्लिक फिगर में हों या ना हो। उससे कोई लेना-देना नहीं है। पढ़िए पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    'हथियारों की सप्लाई रोकी जा रही, ये इजरायल की घेराबंदी की कोशिश', नेतन्याहू बोले- हम खुद की वेपन इंडस्ट्री मजबूत करेंगे
    Next Article
    ढीली लंगोट वाले BJP नेता को देख धाकड़ शर्माए:मंत्री महामना के साथ हो रहा खेला, पीले गमछे में थानेदार को नजर आए राजभर

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment