Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    UP STF की आजमगढ़ में छापेमारी:पश्चिम बंगाल में डकैती डालकर 7 करोड रुपए से अधिक की लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

    1 hour ago

    2

    0

    उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने आजमगढ़ जिले में छापेमारी करते हुए कोलकाता के पश्चिम बंगाल में ज्वेलरी शॉप में 7 करोड रुपए से अधिक मूल की आभूषण डकैती कांड के कुख्यात लुटेरे आदर्श सिंह और उसके साथी को आजमगढ़ जिले से 20 लाख रुपए नगद और सोने चांदी हीरे की अंगूठी आभूषण के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त आधार सिंह जौनपुर जिले के केराकत थाने का रहने वाला है जबकि दूसरा आरोपी सूरज सेठ थाना चोलापुर वाराणसी का रहने वाला है। 6 डकैतों ने दिया था घटना को अंजाम 3 अगस्त 2025 को पश्चिम बंगाल के ज्वेलरी शॉप सोहन गोल्ड, डायमण्ड, टीन मुखर्जी रोड थाना दानकुनी, पुलिस चन्दननगर, हुगली (प०बंगाल) में दिनदहाड़े असलहो से लैश 6 अज्ञात डकैतों द्वारा सनसनीखेज तरीके से दुकान के अन्दर मौजूद सभी लोगों को मारपीट कर लगभग 5-6 किलोग्राम सोने व डायमण्ड की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना के बाद से ही स्थानीय व्यापारियों में काफी दहशत का माहौल पैदा हो गया था। इस डकैती की घटना के सम्बन्ध में थाना दानकुनी पर मुकदमा 254/2025 धारा 310 (2)/311 बीएनएस व 25/27 आर्म्स एक्ट बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ। स्थानीय पुलिस की विवेचना के दौरान उक्त घटना में बिहार व उत्तर प्रदेश के पेशेवर डकैतों के शामिल होने की संभावना होने पर पुलिस कमिश्नर चन्दन नगर (प०बंगाल) द्वारा एसटीएफ उत्तर प्रदेश को संबंधित सीसीटीवी फुटेज, फोटो एवं अभिसूचना आदि उपलब्ध कराते हुये अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सहयोग माँगा गया था। इस संबंध में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी को आवश्यक सहयोग हेतु निर्देशित किया गया था। इस क्रम में निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के नेतृत्व में टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। अभिसूचना संकलन के दौरान उक्त डकैती की घटना के मुख्य अभियुक्त आदर्श सिंह बेहडा के अपने साथियों सहित जनपद आजमगढ एवं आस-पास के जनपदों में छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर एसटीएफ वाराणसी द्वारा वांछित आदर्श सिंह बेहडा को गंभीरपुर टोल प्लाजा थाना क्षेत्र गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ से उसके एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके कब्जे से उपरोक्त बरामदगी हुई। शातिर अपराधी है आदर्श सिंह एसटीएफ की पूछताछ में यह बात सामने आई की आदर्श सिंह बेहडा शातिर किस्म का अपराधी है। इसके द्वारा लूट, डकैती, जानलेवा हमला आदि जैसे जघन्य कई अपराधों को अंजाम दिया जा चुका है। वह थाना लंका क्षेत्रान्तर्गत हैदराबाद गेट के पास किराये पर कमरा लेकर छिपकर रह रहा था। इसी दौरान इसकी दोस्ती बिट्टू निवासी वैशाली (बिहार) व विनोद राय निवासी पटना (बिहार) से हुई। इन लोगों द्वारा किसी बडी ज्वेलरी शॉप में डकैती की योजना बनायी गयी। इसी योजना के तहत बिट्टू और विनोद राय द्वारा इससे सम्पर्क कर बुलाया गया कि कोलकाता में एक बडी ज्वेलरी शॉप की रैकी कर ली गयी है, जिसे लूटना है। दिनांक 2-8-2025 को आदर्श सिंह बेहडा बस द्वारा कोलकाता पहुँचा। बिट्टू इसे बस स्टैण्ड से लेकर अपने घर पर रूकवाया जहाँ पर गैंग के अन्य साथी भी मौजूद थे। बिट्टू द्वारा सभी को असलहे और चोरी की दो मोटरसाइकिले उपलब्ध करायी गयी। इसी योजना के तहत 3 अगस्त को गैंग के 6 सदस्य सोहन गोल्ड/डायमण्ड ज्वेलरी शॉप पर पहुंचे। जहाँ पर गैंग का एक व्यक्ति बाहर खड़ा होकर निगरानी कर रहा था। और 5 लोग अन्दर घुस गये और असलहा के बल पर दुकान के अन्दर मौजूद सभी लोगों को एक जगह इकठ्ठा कर लिया गया। इसके साथ मारपीट कर ज्वेलरी लूट ली गयी। घटना स्थल से कुछ दूर जाने के बाद मोटर साइकिल छोड़कर क्रेटा कार से लूट के सामान सहित रॉची पहुँचे। इनोवा से पहुंचे थे वाराणसी पश्चिम बंगाल में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रॉची से इनोवा गाड़ी बुक करके वाराणसी आ गये और 2 दिन बाद आदर्श सिंह बेहडा लूट का पूरा सामान लेकर अपने गाँव बेहडा आ गया। कुछ दिन बाद बिट्टू आया और लूट की ज्वेलरी का बंटवारा किया गया। जिसमें से उसके द्वारा सूरज सेठ निवासी दानगंज थाना चोलापुर जनपद वाराणसी एवं सूरजीत निवासी थाना गद्दी थाना केराकत जनपद जौनपुर को लूट की ज्वेलरी दिया गया। जिसके एवज में सूरज सेठ ने 35,00,000/- सुरजीत ने 30,00,000/- इन लोगो को दिया था। इन घटनाओं को आदर्श सिंह ने दिया अंजाम आदर्श सिंह बेहडा द्वारा की गयी महत्वपूर्ण अपराधिक घटनायें इस प्रकार हैं। 2019 में जनपद जौनपुर के थाना चन्दवक क्षेत्रान्तर्गत दुकानदार से चोरी की मोटरसाइकिल से 76,000/- रूपये की लूट किया था। 2021 में प्रतिद्वंदी संजय सिंह बेहडा की हत्या करने के लिये अपने साथियों के साथ जा रहा था कि इसी दौरान एसटीएफ वाराणसी द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान इसके साथियों को गिरफ्तार किया गया था परन्तु आदर्श सिंह बेहडा मौके से फरार होने में सफल हो गया था। 2022 में जनपद जौनपुर के थाना चन्दवक क्षेत्रान्तर्गत 50,000/- रूपये की लूट किया था। 10-4-2024 को मुजफ्फरपुर (बिहार) में अपने साथियों के साथ मिलकर कोलकाता ज्वेलरी की दुकान में असलहा दिखाकर लगभग 700 ग्राम सोने की चेन व 1 कि०ग्रा० चाँदी की पॉयल लूट किया था। इस संबंध में थाना सदर जनपद मुजफ्फरपुर (बिहार) में मुकदमा दर्ज है। 2024 में बिहार में थाना रामगढ़ जनपद, वर्ष 2024 में बिहार में थाना रामगढ जनपद भभुआ क्षेत्रान्तर्गत अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने के लिये फायर किया था, जिसमें इसका विपक्षी किसी तरह से बाल-बाल बच गया था। आदर्श सिंह बेहडा एक कुख्यात अपराधी है. जो मुख्य रूप से सर्राफा व्यापारियों के यहाँ लूट/डकैती डालने का अभ्यस्त अपराधी है। इसका सगा चाचा दीपक सिंह बेहडा भी कुख्यात अपराधी था, जिसकी कई वर्ष पहले वाराणसी पुलिस के साथ मुठभेड के दौरान मृत्यु हो गयी थी। आदर्श सिंह पर बिहार पश्चिम बंगाल उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में 15 से अधिक गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    सरकारी नौकरी के नाम पर 800 युवकों से ठगी:राजस्थान से प्रयागराज बुलाया; गेस्ट हाउस में बंधक बनाकर 26-26 हजार ऐंठे
    Next Article
    युवक की आत्महत्या मामले में पत्नी और प्रेमी गिरफ्तार:कुआं में मिला था शव, जान देने के लिए मजबूर करने का आरोप

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment