Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    वर्ल्ड अपडेट्स:जर्मनी ने भारतीय कामगारों को आने का न्योता दिया; अमेरिका के H-1B वीजा की फीस बढ़ाने के बाद फैसला

    2 hours ago

    2

    0

    अमेरिका के H-1B वीजा फीस बढ़ाने के बाद जर्मनी ने भारतीय प्रोफेशनल्स को अपने देश का आने का न्योता दिया है। भारत में जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन ने सोशल मीडिया और एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि जर्मनी भारतीय प्रतिभाओं के लिए बेहतर और स्थिर विकल्प है। एकरमैन ने बताया कि जर्मनी की इमिग्रेशन पॉलिसी अचानक नहीं बदलती, बल्कि यह भरोसेमंद है। उन्होंने इसकी तुलना जर्मन कार से की, जो भरोसमंद, एडवांस होती हैं। एकरमैन ने कहा कि हम कड़ी मेहनत में यकीन करते हैं और अपनी बेस्ट जॉब, बेस्ट लोगों को देना चाहते हैं। एकरमैन ने यह भी कहा कि भारतीय जर्मनी में सबसे ज्यादा कमाई करने वालों में गिने जाते हैं। उन्होंने बताया कि जहां एक औसत जर्मन कामगार 3,945 यूरो (4.13 लाख रुपए) महीना कमाता है, वहीं भारतीय मूल के पेशेवर औसतन 5,359 यूरो (5.60 लाख रुपए) कमाते हैं। राजदूत ने कहा कि इसका मतलब है भारतीय न सिर्फ मेहनती हैं बल्कि जर्मन समाज और अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान भी देते हैं। जर्मनी को करीब 3 लाख प्रवासियों की जरूरत जर्मनी को यह पहल इसलिए भी करनी पड़ रही है क्योंकि वहां की आबादी तेजी से बूढ़ी हो रही है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए 2040 तक हर साल लगभग 2.88 लाख प्रवासियों की जरूरत होगी। इस कमी को पूरा करने के लिए जर्मनी ने 2024 से पेशेवर वीजा की संख्या 10 % से ज्यादा बढ़ाने और भारतीयों के लिए खास मौके दिए जाने की घोषणा की है। पिछले साल जर्मन सरकार ने 2025 में 2 लाख पेशेवर वीजा जारी करने का वादा किया था, जिनमें से 90,000 भारतीयों के लिए तय किए गए। यह संख्या पहले की सीमा 20,000 से कई गुना ज्यादा है। इस समय तकरीबन 1.3 लाख भारतीय पेशेवर जर्मनी में रहकर काम कर रहे हैं और उनकी औसत कमाई स्थानीय कामगारों से कहीं अधिक है। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें... भारत बोला- पाकिस्तान अपने ही लोगों को बम गिराकर मार रहा; UN में राजनयिक बोले- भारत की जमीन पर कब्जा छोड़ो भारत ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) की बैठक में पाकिस्तान पर हमला बोला। भारतीय राजनयिक क्षितिज त्यागी ने कहा कि पाकिस्तान अपनी जनता पर हवाई हमले कर रहा है और भारत पर झूठे आरोप लगा रहा है। त्यागी ने कहा, भारत की जमीन पर कब्जा छोड़ो और अपने देश की अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और राजनीति सुधारो। आतंकवाद फैलाने और अपने ही लोगों को बम मारने में व्यस्त मत रहो। उनका यह बयान खैबर पख्तूनख्वा में पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक के अगले दिन आया। इसमें कम से कम 30 नागरिक मारे गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। इटली की पीएम मेलोनी बोलीं- जंग खत्म कराने में भारत अहम भूमिका निभा सकता है इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा कि भारत दुनिया में चल रहे संघर्षों को सुलझाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शांति प्रयासों की सराहना की। मेलोनी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में मोदी से वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर बातचीत की, जिसमें यूक्रेन युद्ध और भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, शिक्षा और आतंकवाद विरोधी सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया। इटली की पीएम ने फिलिस्तीन मुद्दे पर भी रुख साफ किया और कहा कि उनका देश केवल तभी फिलिस्तीन को मान्यता देगा जब हमास सरकार में शामिल न हो और सभी इजराइली बंधक रिहा किए जाएं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दबाव हमास पर होना चाहिए, न कि इजराइल पर।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Dussehra 2025: कब है दशहरा? जानें दहन का शुभ मुहूर्त
    Next Article
    तरनतारन डबल मर्डर में पाकिस्तानी डॉन की एंट्री:भट्टी बोला- ये ट्रेलर, रैपर धालीवाल-सुल्तान को धमकी; इन्फ्लुएंसर पंडोरी की पिटाई से भड़का

    Related विदेश Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment