Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    वाराणसी में वकीलों ने दरोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा:3 जगह सिर फटा, 13 चोट, वर्दी फाड़ी; कचहरी में 500 पुलिसवाले तैनात

    9 hours ago

    1

    0

    वाराणसी कचहरी में वकीलों में दरोगा को जमकर पीटा। उनकी वर्दी फाड़ दी। दरोगा की हालत गंभीर है। सिर-चेहरे पर 3 गहरे घाव हैं। पूरे शरीर पर 13 चोट के निशान हैं। उनके साथ आए सिपाही से भी मारपीट की है। गंभीर अवस्‍था में दरोगा को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स कचहरी चौकी पर तैनात की गई। घटना के बाद डीएम सत्येंद्र कुमार, डीआईजी शिवहरि मीणा, डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार, एडीसीपी क्राइम सरवणन टी, एडीएम सिटी आलोक वर्मा जिला जज के पास पहुंचे। वकीलों से कोर्ट खाली करने को कहा गया है। बता दें कि बड़ागांव में दो पट्टीदारों का विवाद था। जिसमें हुई मारपीट के बाद दोनों पक्षों का 151 में चालान हुआ था। इसमें एक पक्ष से वकील घायल है और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। आरोप है कि इस दरोगा ने ही उसे मारा था। पहले देखिए 4 तस्वीरें... अब पढ़िए पूरा मामला बड़ागांव थाना अंतर्गत पुआरी खुर्द गांव के दो पट्टीदारों मोहित कुमार सिंह पुत्र मुन्ना लाल और प्रेमचंद्र मौर्या पुत्र स्व. दयाराम मौर्या के बीच जमीन विवाद था। दरअसल, मोहित पक्ष का आरोप है कि आराजी संख्या 125 पर अस्थायी स्थगन आदेश के बावजूद निर्माण कराया जा रहा है। प्रेमचंद्र पक्ष का कहना है कि वह आराजी संख्या 126 पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वैध निर्माण कर रहे हैं। मेड से 4 फीट दूरी छोड़कर काम कर रहे हैं। लेकिन मोहित और उसके परिजन जबरन रोक-टोक कर रहे हैं। दोनों पक्ष पहले भी कई बार जमीन को लेकर भिड़ चुके हैं। 28 जून 2025 को भी इसी विवाद पर बड़ागांव थाने में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए थे। पुलिस पर मारपीट का आरोप बताया जा रहा है कि 13 सितंबर 2025 को समाधान दिवस जनसुनवाई के दौरान जब दोनों पक्षों को पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, तो वे आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी। हालात बिगड़ता देख पुलिस ने शांति भंग में दोनों पक्षों का चालान कर दिया। आरोप है कि इसी दौरान थाने के दरोगा ने वकील को मारपीट कर घायल कर दिया। मामले की जानकारी के बाद वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा। दरोगा को देखकर वकीलों की भीड़ जमा हो गई मंगलवार को बड़ागांव के दरोगा मिथिलेश प्रजापति (35) और एक स‍िपाही कचहरी में गो अधिनियम का रिमांड पर्चा लेने आए थे। दरोगा को देखकर वकील इकट्‌ठा हो गए। उन्होंने घेरकर दरोगा को पीटना शुरू कर दिया। ज‍िसकी वजह से दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दौरान व‍िवाद की जानकारी होने के बाद कचहरी क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची, तो मौके से वकील भाग गए। घटना के बाद वहां काफी देर तक विवाद की स्थिति रही। पुल‍िस फोर्स ने भी पर‍िसर में पहुंचकर जांच पड़ताल और कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प‍िटाई के दौरान जो बचाने भी गया, उसको भी चोट आई है। हालांक‍ि पुल‍िस फोर्स के कचहरी पर‍िसर में पहुंचने के बाद वकीलों की भीड़ कम हो गई। इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ परवेज अहमद ने बताया- दरोगा की हालत नाजुक है। बॉडी में 13 जगह इंजरी है। जिसमें 3 इंजरी हेड और 3 चेहरे पर है। अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीणा ने बताया दरोगा समेत पुलिसकर्मियों पर हमला करने की घटना में शामिल वकीलों की पहचान के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। टीम घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और वीडियो रिकॉर्डिंग खंगाल रही है, जिससे हमलावरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा सकें। फुटेज के आधार पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -------------- ये खबर भी पढ़ें... गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या:SP घायल, बवाल-आगजनी; योगी बोले- दोषियों को बख्शेंगे नहीं गोरखपुर में पशु तस्करों और ग्रामीणों में भिड़ंत हो गई। पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे छात्र को खींच लिया। उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। लाश को घर से 4 किमी दूर फेंक दिया। साढ़े चार घंटे बाद घरवालों को छात्र की खून से लथपथ लाश मिली। उसका सिर कुचला हुआ था। पढ़ें पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    गोंडा ADM से 40 बच्चे बोले- हमारा स्कूल तोड़ा गया:प्लीज सर, फिर से बनवा दीजिए; जमीन पर एक घंटे बैठकर DM का इंतजार किया
    Next Article
    रेलवे अधिकारी बनकर शादी का झांसा देने वाला गिरफ्तार:हिसार HAU महिला कर्मी को नौकरी दिलवाने की बात कही, 5 लाख रुपए ठगे थे

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment