Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    bharathunt
    bharathunt

    Apple का नया iPhone 16e लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

    3 hours ago

    1

    0

    एपल ने अपनी नई आईफोन 16 सीरीज का सबसे सस्ता मॉडल आईफोन 16e लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत ₹59,900 रखी गई है। फोन में 6.1 इंच का XDR डिस्प्ले, A18 बायोनिक चिपसेट, और 26 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। एपल ने इस मॉडल को उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया है, जो आईफोन की बेहतरीन परफॉर्मेंस चाहते हैं लेकिन अधिक कीमत चुकाने के लिए तैयार नहीं हैं।आईफोन 16e का डिजाइन: प्रीमियम लुक के साथ हल्का फ्रेमआईफोन 16e का डिजाइन आईफोन 15 और आईफोन 16 से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। यह फोन एपल के सिग्नेचर फ्लैट-एज डिजाइन के साथ आता है, जिससे यह बेहद प्रीमियम और मॉडर्न लुक देता है। इसका फ्रेम एयरोस्पेस-ग्रेड एल्यूमिनियम से बना है, जिससे यह हल्का और मजबूत दोनों लगता है।इसे भी पढ़ें: Gmail यूजर्स ध्यान दें! अब SMS कोड की जगह QR स्कैन से होगी वेरिफिकेशनइसके अलावा, फोन में आईफोन 15 प्रो में दिया गया एक्शन बटन भी मौजूद है, जिसे कस्टमाइज किया जा सकता है। हालांकि, इस फोन में आईफोन 16 सीरीज में मिलने वाला डायनेमिक आईलैंड और एडवांस कैमरा कंट्रोल फीचर नहीं दिया गया है। आईफोन 16e दो कलर ऑप्शंस- ब्लैक और वाइट में उपलब्ध होगा।आईफोन 16e के स्पेसिफिकेशंस 1. डिस्प्लेआईफोन 16e में 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है। यह 60Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स तक जाती है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन भी दिया गया है, जिससे यह ज्यादा मजबूत और स्क्रैच-रेसिस्टेंट बनता है।2. प्रोसेसर और परफॉर्मेंसआईफोन 16e में एपल का लेटेस्ट A18 बायोनिक चिपसेट दिया गया है, जो पहले आईफोन 16 और 16 प्लस में भी देखने को मिला था। यह चिपसेट फोन की स्पीड और परफॉर्मेंस को काफी तेज बनाता है और यूजर्स को एक स्मूथ एक्सपीरियंस देता है।3. कैमरा सेटअपफोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर 48MP का सिंगल फ्यूजन कैमरा दिया गया है, जो शानदार इमेज क्वालिटी और लो-लाइट फोटोग्राफी में बेहतर रिजल्ट देता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।4. सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटीआईफोन 16e एपल के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 पर काम करता है। इस नए OS में बेहतर प्राइवेसी फीचर्स, नए विजेट्स और इंटेलिजेंट AI-सपोर्टेड टूल्स दिए गए हैं, जिससे यूजर्स को पहले से बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा।5. बैटरी और चार्जिंगएपल ने बैटरी की सटीक क्षमता का खुलासा नहीं किया है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह फोन 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक और 90 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक कर सकता है। इसके अलावा, 20W या उससे ज्यादा के एडॉप्टर से फोन को सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है।6. अन्य फीचर्स- IP68 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस – फोन पानी और धूल से सुरक्षित रहेगा।- USB टाइप-C पोर्ट – फास्ट चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए बेहतर कनेक्टिविटी।- एपल इंटेलिजेंस सपोर्ट – AI-ड्रिवन स्मार्ट फीचर्स से लैस।आईफोन 14 और 14 प्लस को किया गया डिस्कंटीन्यूआईफोन 16e के लॉन्च के साथ ही एपल ने अपने पुराने मॉडल आईफोन 14 और 14 प्लस को ऑफिशियली डिस्कंटीन्यू कर दिया है। अब ये फोन एपल की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होंगे। इससे पहले, सितंबर 2023 में आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के साथ ही आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स को बंद कर दिया गया था।यह एपल की एक सामान्य रणनीति है, जिसमें वह हर नई सीरीज के आने पर पुरानी सीरीज के मॉडल्स को बाजार से हटा देता है। पिछले साल, आईफोन 15 सीरीज के लॉन्च के बाद कंपनी ने आईफोन 15 प्रो, आईफोन 15 प्रो मैक्स और आईफोन 13 सीरीज को भी डिस्कंटीन्यू कर दिया था।कौन-कौन से आईफोन मॉडल अभी उपलब्ध हैं?अगर आप अभी एपल की ऑफिशियल साइट पर जाएंगे तो आपको ये मॉडल खरीदने के लिए मिलेंगे:- आईफोन 15- आईफोन 15 प्लस- आईफोन 16- आईफोन 16 प्लस- आईफोन 16 प्रोआप इन मॉडलों को ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं और विभिन्न बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज डिस्काउंट और EMI ऑप्शंस का लाभ उठा सकते हैं।आईफोन 16e एक सस्ती कीमत में बेहतरीन फीचर्स देने वाला स्मार्टफोन है। इसकी 48MP कैमरा क्वालिटी, A18 चिपसेट, लंबी बैटरी लाइफ और iOS 18 सपोर्ट इसे शानदार विकल्प बनाते हैं। अगर आप एक ऐसा आईफोन चाहते हैं जो किफायती होने के साथ-साथ दमदार परफॉर्मेंस भी दे तो आईफोन 16e एक बेहतरीन चॉइस हो सकता है।- डॉ. अनिमेष शर्मा
    Click here to Read more
    Prev Article
    27 मार्च को लॉन्च होगा Infinix Note 50x5G फोन, मिलेगी 5100mAh बैटरी, जानें खास फीचर्स
    Next Article
    Tech Tips: गूगल की इन चीजों का रखें ध्यान, कभी नहीं होंगे ऑनलाइन स्कैम का शिकार

    Related साइंस & टेक्नॉलजी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment