Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    कानपुर में रातें रहीं ठंडी, दिन प्रदेश में सबसे गर्म:रात के तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी, तेजस 2 घंटे देरी से आई

    8 hours ago

    1

    0

    कानपुर में आमजन को बीते दो दिनों से कोहरे व दिन की ठंड से राहत मिली है। सुबह के समय कोहरा न होने से विजिबिलिटी सामान्य है। हालांकि सुबह के समय हवाएं मौसम को ठंडा बनाए हुए हैं। दिन में रविवार को चटक धूप निकली, जिससे लोगों को ठंड में राहत मिली। दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि प्रदेश में सबसे ज्यादा है। दिन के तापमान की बात करें तो वह सामान्य से 2.0 डिग्री ज्यादा है। धूप निकलने के बाद रविवार के दिन लोगों ने पार्कों का रुख किया और धूप का आनंद लिया। रात व सुबह ठंडक रही बरकरार रात से सुबह तक हवाओं ने ठंड को बरकरार रखा। हालांकि रात के तापमान भी बढ़े है। बीते 24 घंटे में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री बढ़कर 6.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 0.4 डिग्री कम है। रात के तापमान घटने से लोगों को ठंड से राहत मिली है। आमजन का कहना है कि कई दिनों बाद ठंड से राहत मिली है। यह बेहतर है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि आने वाले 24 घंटों में दिन में निकलने वाली धूप सर्दी से राहत देने का काम करेगी। हालांकि मौसम पूर्वानुमान के अनुसार घना कोहरा एक बार फिर कानपुर मंडल में दस्तक दे सकता है, जिससे विजिबिलिटी घटेगी। शाम के समय धूप के ढलते ही शीतलहर चलेंगी जो कि गलन को बढ़ाएंगी। ऐसे में रात के तापमान में उतार चढ़ाव लगातार जारी रहेगा। हवा हुई जहरीली सर्दी से इन दिनों भले ही राहत मिली हो लेकिन शहर की हवा जहरीली हो गई है। रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 320 के पार पहुंच गया। हवा में पीएम 10 व पीएम 2.5 के कणों के बढ़ने से लोगों को सांस लेने में परेशानी हुई। हालांकि नगर निगम ने सड़क पर धूल से हो रहे पाल्यूशन को कम करने के लिए वाटर स्प्रिंकलर से पानी का छिड़काव कराया। 30 ट्रेनें रहीं लेट शहर में कोहरे से भले ही राहत हो लेकिन अन्य स्थानों पर पड़ रहे कोहरे के चलते रविवार को 30 ट्रेनें तय समय से घंटों की देरी से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची। नई दिल्ली से लखनऊ जाने वाली तेजस एक्सप्रेस (82502) 2.36 घंटे लेट रही। दरभंगा से मादर जंक्शन जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस (19624) 2.23 घंटे लेट रही। बीते दिनों का तापमान (डिग्री सेल्सियस में) दिनांक न्यूनतम अधिकतम 01 जनवरी 5.6 19.9 02 जनवरी 7.2 14.5 03 जनवरी 10.6 16.4 04 जनवरी 3.2 17.4 05 जनवरी 5.6 17.9 06 जनवरी 4.6 16.5 07 जनवरी 9.4 16.3 08 जनवरी 5.6 15.4 09 जनवरी 5.6 17.5 10 जनवरी 4.6 23.6 11 जनवरी 6.8 23.6
    Click here to Read more
    Prev Article
    गांव में शौचालय नहीं, नाबालिग बाहर गई तो गैंगरेप हुआ:कानपुर में पीड़िता के गांव नहीं पहुंचा स्वच्छ भारत मिशन, महिलाओं में दहशत
    Next Article
    लखनऊ में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा:ईंट से सिर कूंचकर लाई-चना विक्रेता की हत्या की थी, 3 आरोपी गिरफ्तार

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment