Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    UPI Alert! कहीं AutoPay आपके बैंक अकाउंट को खाली तो नहीं कर रहा? इस सरकारी Portal से तुरंत रोकें

    7 hours ago

    1

    0

    अक्सर मोबाइल पर अचानक यूपीआई से पैसे कटने का मैसेज आ जाता है और समझ नहीं आता कि पेमेंट कहां गई। न तो आपने कोई ऑनलाइन शॉपिंग की है और न ही किसी को ट्रांसफर किया है। फिर भी पैसे कटने का यह मैसेज कहाँ से आया? अगर आपके साथ भी ऐसा बार-बार हो रहा है, तो इसकी एक वजह आपके यूपीआई अकाउंट से जुड़ा AutoPay सब्सक्रिप्शन हो सकता है, जो तय समय पर अपने आप भुगतान काट लेता है।कई बार हम ओटीटी ऐप्स, मोबाइल रिचार्ज, म्यूजिक स्ट्रीमिंग या दूसरी डिजिटल सेवाओं के लिए ऑटो-पे चालू कर देते हैं और समय के साथ यह बात दिमाग से निकल जाती है। बाद में जब ध्यान जाता है कि पेमेंट ऑटो-पे से हो रहा है, तब तक अकाउंट से पैसे कट चुके होते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि पहले यह समझा जाए कि ऑटो-पे के पीछे काम करने वाला छिपा सिस्टम आखिर है क्या।क्या है Auto Pay का छुपा खेल?ऑटो पे की सुविधा यूजर्स की सुविधा को ध्यान में बनाई गई है, हालांकि यह सुविधा कभी-कभी नुकसान का कारण भी बन जाती है। ट्रायल खत्म होने के बाद भी सब्सक्रिप्शन जारी रहता है। बता दें कि, ऑटो पे एक से ज्यादा ऐप पर एक्टिव होने से कई बार तो ध्यान ही नहीं रहता की आखिर ये कहां से पैसे कट रहे हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर खर्च काफी बढ़ा सकती हैं। कई लोगों का ध्यान ही नहीं रहता की आखिर ये कहां से पैसे कट रहे हैं। इन सभी चीजों से मिलकर खर्च को काफी बढ़ा सकती हैं। इसके बाद महीने के अंत में कुछ लोगों को ध्यान आता है कि उनके खाते से बेवजह कितने पैसे कट गए हैं लेकिन आप इसे सरकारी पोर्टल की मदद से बहुत आसानी से मैनेज कर सकते हैं, कैसे आइए आपको बताते हैं।सरकारी पोर्टल से करें पूरा मैनेजमेंटइसके लिए आप NPCI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस समस्या का समाधान पेश किया है। इस वेबसाइट के जरिए आफ (https://www.upihelp.npci.org.in) अकाउंट से संबंधित सभी ऑटो पे पेमेंट मैनेज कर सकते हैं। यहां जाकर अपने फोन नंबर से लॉगिन कर लेना है। इसके बाद आपको अलग-अलग यूपीआई एप की सेटिंग में भटकने की जरुरत ही नहीं पडेंगी। बस आपको यूपीआई से जुड़े आपके सभी ऑटो पे एक ही जगह दिख जाएंगे।इसके अतिरिक्त, आप यहां से किसी भी ऑटो पे को सीधे रोक या समाप्त कर सकते हैं। यदि आप ऑटो पे को Pause करते हैं, तो वह कुछ समय के लिए अस्थायी रूप से बंद हो जाएगा, जबकि Revoke करने पर संबंधित सब्सक्रिप्शन पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इस तरह आप अपने खाते से बिना जानकारी के हो रही अनचाही कटौतियों को आसानी से रोक सकते हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    Amit Shah ने शबरिमला सोना चोरी मामले में निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की
    Next Article
    AUDIO-'सुसाइड बॉम्‍बर की तादाद बताई तो भूचाल आ जाएगा...',मसूद अजहर ने दी गीदड़भभकी, क्या भूल गया IAF की मार और लाशों की गिनती?

    Related साइंस & टेक्नॉलजी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment