Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    काशी आज मनाएंगी अपने सांसद-पीएम का 75वां जन्मदिन:विधायक-मंत्री काटेंगे केक, वार्डों में स्वच्छता अभियान; नमो घाट पर विशेष गंगा आरती

    2 hours ago

    1

    0

    काशी आज अपने सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन भव्यता के साथ मनाएंगी। शहर से लेकर देहात तक 100 से अधिक आयोजन होंगे। सरकार के मंत्री और विधायक वार्डों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे और अपने कार्यकर्ताओं के साथ 75-75 किलो का केक काटेंगे। पीएम के 75वें जन्मदिन पर भाजपा काशी क्षेत्र, जिला संगठन, महानगर टीम, महिला मोर्चा समेत तमाम प्रकोष्ठ कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। कहीं महिला मोर्चा सोहर होगा तो कहीं 75 किलो के लड्डू का केक काटा जाएगा। विधायक डा. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में कबीरचौरा अस्पताल समेत तीन स्थानों पर रक्तदान शिविरों का भी आयोजन होगा। नगर निगम की ओर से जलकल परिसर में कुल 111 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा। इसमें 383 सड़क निर्माण, मरम्मत और जलनिकासी के काम 8 जोन और 5 विधानसभा क्षेत्रों में किए जाएंगे। 63.76 करोड़ रुपये खर्च होंगे और लगभग 65 किलोमीटर लंबाई में सड़कें बनाई या सुधारी जाएंगी। मेयर अशोक कुमार तिवारी 75 किलो का केक भी काटेंगे। भाजपा के एमएलसी धर्मेंद्र राय ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर सोहर गीत गायन की परंपरा को बरकरार रखते हुए इसका आयोजन किया है। नदेसर के मिंट हाउस पर शाम पांच बजे से लोकगायक डॉ. मन्नू यादव के साथ बिहार की मशहूर गायिका करीना पाण्डेय का गायन होगा। अब जानिए पीएम के जन्मदिन पर कार्यक्रम रक्तदान शिविर: पीएम के जन्मदिन पर आज वाराणसी महानगर के तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगे। ईएसआईसी हॉस्पिटल, पांडेयपुर में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित शिविर का राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल शुभारंभ करेंगे। महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा उपस्थित रहेंगे। शिवप्रसाद गुप्त अस्पताल, कबीरचौरा में आयोजित शिविर का शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। संयोजन की जिम्मेदारी महानगर उपाध्यक्ष आलोक कुमार श्रीवास्तव को दी गई है। आईएमए लहुराबीर में आयोजित शिविर कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव करेंगे, महामंत्री अशोक पटेल के साथ रक्तदान कार्यक्रम में युवा मोर्चा, पिछड़ा मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, महिला मोर्चा, किसान मोर्चा एवं मंडलों के कार्यकर्ता भाग लेंगे। फल वितरण कार्यक्रम: प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर प्रातः 9 बजे से अस्पतालों, वृद्धा आश्रमों और अनाथालयों में फल वितरण का कार्यक्रम होगा। भदऊ चुंगी स्थित कुष्ठ आश्रम में विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी और हरी केसरी फल वितरित करेंगे। मानसिक चिकित्सालय व दीनदयाल हॉस्पिटल में राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, अरविंद सिंह रणजय सिंह एवं जेपी सिंह फल वितरित करेंगे। काशी अनाथालय, लहुराबीर में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेम कपूर, मनीष कपूर, संजय गुप्ता, विनोद गुप्ता फल वितरण करेंगे। वृद्धा आश्रम, दुर्गाकुंड में पूर्व महापौर राम गोपाल मोहले एवं पूर्व एमएलसी अशोक धवन फल वितरित करेंगे। कबीर चौरा अस्पताल में महापौर अशोक तिवारी और रवि त्रिवेदी के नेतृत्व में वितरण होगा। दुर्गाकुंड स्थित कुष्ठ आश्रम में भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल फल वितरण करेंगे। अपना घर आश्रम में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, अशोक पटेल एवं अभिषेक मिश्रा फल वितरण करेंगे। विशेष गंगा आरती एवं देवालयों में पूजन: शहर दक्षिणी विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में सायं 5:45 बजे नमो घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन होगा। दशाश्वमेध घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में किया जाएगा। 13 प्रमुख देवालयों में आरती: महावीर मंदिर (अर्दली बाजार), सारंगनाथ मंदिर, शास्त्री घाट हनुमान मंदिर, शैलपुत्री मंदिर (पुराना पुल), स्वामीनारायण मंदिर, धर्म संघ, कृतिवासेश्वर मंदिर, मल्लिकार्जुन मंदिर, लोलाकेश्वर महादेव मंदिर, बटुक भैरव मंदिर, राम-जानकी मंदिर, चंडिका मंदिर (कैंटोनमेंट) आदि में पूजन और आरती का कार्यक्रम होगा। इन स्थानों पर सम्मानित जनप्रतिनिधि, स्थानीय पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे।
    Click here to Read more
    Prev Article
    लखनऊ में दूध व्यवसायी को मारी गोली:कॉल करके घर के भर बुलाया, पैसे के लेनदेन में भाई-बहन पर सात राउंड फायरिंग
    Next Article
    रामनगर रामलीला के दसवें दिन का भावपूर्ण प्रसंग:केवट भक्ति, निष्कपट प्रेम और श्रीराम का चित्रकूट आगमन, गूंजा जयकारा

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment