Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी बोले- सोमनाथ मंदिर को मिटाने वाले मिट गए; 1.75 करोड़ इंस्टा यूजर्स का डेटा लीक, UP में कांग्रेसियों को सड़क पर घसीटा

    2 hours ago

    1

    0

    नमस्कार, कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोमनाथ मंदिर में पूजा करने से जुड़ी रही। उन्होंने कहा कि मंदिर को मिटाने के लिए कई आक्रांता आए, लेकिन वे खुद मिट गए। वहीं, दूसरी बड़ी खबर यूपी के काशी की है, जहां पुलिस कांग्रेसियों को घसीटकर गाड़ी में ले गई। ⏰ आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर... 📰 कल की बड़ी खबरें... 1. मोदी ने सोमनाथ मंदिर में पूजा की, डमरू बजाया, कहा- सोमनाथ तोड़ने वाले इतिहास के पन्नों में सिमटे PM मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन सोमनाथ में शौर्य यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने रोड शो किया और डमरू बजाया। उनके आगे गुजरात पुलिस के 108 घोड़े भी यात्रा में शामिल हुए। इसके बाद PM ने सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। फिर उन्होंने जनसभा की। PM ने कहा कि सोमनाथ मंदिर में फहरा रही ध्वजा बता रही है कि हिंदुस्तान की शक्ति क्या है। मोदी ने नेहरू का नाम लिए बिना निशाना साधा: PM ने नेहरू का नाम लिए बिना कहा कि जब सरदार पटेल ने सोमनाथ के पुनर्निर्माण की शपथ ली तो उन्हें भी रोकने की कोशिश की गई। दरअसल, 1951 में मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के शामिल होने को लेकर जवाहरलाल नेहरू ने आपत्ति जताई थी। PM मोदी की 2 बड़ी बातें... पढ़ें पूरी खबर... 2. ट्रम्प को ईरान पर हमले का प्लान बताया गया, ईरान ने अमेरिका और इजराइल को धमकी दी ईरान में बीते दो हफ्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच अमेरिकी अधिकारियों ने डोनाल्ड ट्रम्प को ईरान पर संभावित सैन्य हमले के विकल्पों की ब्रीफिंग दी है। लेकिन राष्ट्रपति ने अभी तक अंतिम फैसला नहीं लिया है। ट्रम्प ने एक पोस्ट में कहा, ‘ईरान आजादी की ओर देख रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ। अमेरिका मदद के लिए तैयार है।’ ईरान बोला- पलटवार करेंगे: ईरान ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उस पर हमला किया, तो वह अमेरिकी सैनिकों और इजराइल को निशाना बनाएगा। यह बयान संसद के लाइव सत्र के दौरान दिया गया, जहां सांसद 'डेथ टू अमेरिका' के नारे लग रहे थे। पढ़ें पूरी खबर... 3. काशी में NSUI अध्यक्ष को धक्का देकर गिराया, कांग्रेसियों को घसीटकर ले गई पुलिस काशी में 'वीबी जी राम जी' बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय घेरने जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका तो वे बैरिकेडिंग फांदने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस से उनकी धक्का-मुक्की हो गई। पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़क पर घसीटा। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी का कंधा पकड़कर पुलिसवालों ने धक्का दे दिया, वह गिर पड़े। इसके बाद बचने के लिए भागे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। पुलिस 10 गाड़ियों में 100 से ज्यादा कांग्रेसियों को भर ले गई। पढ़ें पूरी खबर... 4. प्रेमी संग भागी बेटी की हत्या कर लाश जलाई, कासगंज पुलिस ने पानी डालकर चिता बुझाई यूपी के कासगंज में प्रेमी संग भागी लड़की को उसके घरवालों ने पीट कर मार डाला। इसके बाद उसकी लाश जला दी। इसका पता चलते ही प्रेमी के भाई ने पुलिस को खबर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी डालकर चिता की आग बुझाई। इसके बाद बचे अवशेष निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इस बीच लड़की के माता-पिता मौके से भाग निकले। लड़के-लड़की को घर वालों ने पीटा था ढोलना निवासी लड़की का घर से पास रहने वाले सचिन से अफेयर चल रहा था। वह नोएडा में रहकर नौकरी करता था। शुक्रवार को लड़की सचिन के साथ भाग गई थी। शनिवार शाम लड़की के घरवालों ने दोनों को आगरा से पकड़ा। इसके बाद गांव में लाकर दोनों की पिटाई की। इसी दौरान लड़की की मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर... 5. इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक, नंबर और ईमेल डार्क वेब पर बिक रहे इंस्टाग्राम के 1.75 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक हो गया है। एंटीवायरस सॉफ्टवेयर फर्म मालवेयरबाइट्स के मुताबिक, लीक डेटा में यूजरनेम, घर का पता, फोन नंबर, ईमेल एड्रेस शामिल हैं। ये डेटा डार्क वेब पर बिक रहा है और इससे फिशिंग या अकाउंट हैकिंग जैसे खतरे बढ़ सकते हैं। मेटा ने डेटा ब्रीच से इनकार किया: मेटा के प्रवक्ता ने कहा कोई डेटा ब्रीच नहीं हुआ। एक तकनीकी समस्या थी, जिसे ठीक कर दिया गया है। इंस्टाग्राम अकाउंट सुरक्षित हैं। दरअसल, भारत में इंस्टाग्राम के अक्टूबर 2025 तक सबसे ज्यादा यूजर्स 48 करोड़ यूजर्स हैं। यहां फेसबुक और वॉट्सऐप के भी 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं, जो मेटा का सबसे बड़ा बाजार है। पढ़ें पूरी खबर... 6. बुजुर्ग NRI कपल को 17 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा: ₹15 करोड़ लूटे, ठगों ने कहा- अकाउंट में ब्लैक मनी दिल्ली के बुजुर्ग NRI कपल को 17 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रखकर 15 करोड़ रुपए की ठगी की गई। बुजुर्ग महिला डॉ. इंदिरा तनेजा ने बताया कि उन्हें एक कॉल आया, जिसमें दावा किया कि उनके बैंक खातों में ब्लैक मनी है और मनी लॉन्ड्रिंग की जांच चल रही है। ठगों ने खुद को TRAI और ED का अधिकारी बताया था। पूरी घटना पढ़िए... बुजुर्ग महिला के मुताबिक, यह घटना 24 दिसंबर 2025 से शुरू हुई थी, जो 17 दिन तक चली। साइबर ठगों ने इस दौरान कभी 2 करोड़ रुपए, तो कभी 2.10 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए। 10 जनवरी को मामला तब सामने आया, जब ठगों ने बुजुर्ग दंपती को पास के पुलिस स्टेशन भेजा। ठगों ने कहा था कि आपके पैसे RBI के जरिए लौटाए जाएंगे और पुलिस को इसकी सूचना दी जा चुकी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पढ़ें पूरी खबर... 🎭 आज का कार्टून ⚡ कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… 🗣️ बयान जो चर्चा में है... 😲 खबर हटके... ट्रैफिक कोन कलेक्ट कर बनाया रिकॉर्ड ब्रिटेन के डेविड मॉर्गन के पास ट्रैफिक कोन का अनोखा कलेक्शन है। 1986 में कोन के डिजाइन को लेकर कानूनी विवाद हुआ था, जिसके बाद केस जीतने के लिए उन्होंने अलग-अलग कोन जुटाए। फिर यही उनका शौक बन गया। 2000 में 137 कोन के साथ उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था। अभी उनके पास 500 से ज्यादा ट्रैफिक कोन हैं, जो वर्ल्ड गिनीज रिकॉर्ड में दर्ज है। 📸 फोटो जो खुद में खबर है 🌟 भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… 🌍 करेंट अफेयर्स ⏳आज के दिन का इतिहास 🌦️ मौसम का मिजाज कन्या राशि वालों को ऑफिस में अधिकारियों की मदद मिलेगी, जिससे अटका काम सुलझेगा। तुला राशि वालों के काम समय पर पूरे होंगे। जानिए आज का राशिफल... आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    जानवरों के अधिकारों के लिए Mika Singh की पहल, 10 एकड़ जमीन दान करने का एलान
    Next Article
    'मेरा रूबी से 3 साल पुराना रिश्ता':मेरठ में जज के सामने आरोपी गिड़गिड़ाया, बोला- मुझे बचा लीजिए, मैं निर्दोष

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment