Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    पत्नी को करंट लगाया, ससुर की गला घोटकर हत्या:गोंडा में जमीन से नाम हटवाने पर नाराज था, पत्नी से कहता- तुम्हारा अवैध संबंध

    4 hours ago

    1

    0

    गोंडा में पति ने करंट के झटके देकर पत्नी की हत्या कर दी। बेटी की चीख सुनकर बचाने पहुंचे ससुर का भी गला घोटकर मार डाला। वह मौके से भाग रहा था। तभी गांव वालों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। ससुर ने पत्नी की मौत के बाद इकलौती बेटी और दामाद के नाम जमीन लिखी थी। आरोपी पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाकर उससे मारपीट करता था। तभी ससुर ने उसका नाम बैनामे से हटवा दिया। आरोपी ने इसी बात से नाराज होकर पत्नी और ससुर की हत्या की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना रविवार रात परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की है। 3 तस्वीरें देखें... पूरा मामला विस्तार से पढ़ें... इकलौती बेटी की 8 साल पहले की थी शादी परसपुर के राजापुर गांव निवासी मंगल ने अपनी इकलौती बेटी संगीता (28) की शादी 8 साल पहले तरबगंज के बक्शेला निवासी पवन प्रजापति (32) से की थी। पवन दिल्ली में अकेले रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। मंगल की पत्नी बंगालन की 3 साल पहले मौत हो गई थी। बेटी संगीता ही उनकी देखभाल करती थी। वह पिता के साथ ही रहती थी। शादी के समय मंगल ने पवन से वादा किया था कि उसकी मौत के बाद सारी संपत्ति संगीता और पवन के नाम ही होगी। 3 साल पहले मंगल ने अपनी डेढ़ बीघा जमीन को दामाद पवन और बेटी संगीता के नाम कर दिया। मगर 3 दिन पहले उसने बैनामे से दामाद का नाम हटवा दिया। ये बात जैसे ही पवन को पता चली- वो विरोध करने लगा। पत्नी संगीता ने भी पिता का ही साथ दिया। इसी बात से नाराज होकर रविवार शाम करीब 4 बजे पवन अपने ससुराल पहुंचा। उसका ससुर मंगल और पत्नी संगीता से जमकर विवाद हुआ। झगड़ा करने के बाद पवन घर से निकल गया। बिजली बोर्ड से तार नोचा, करंट के झटके दिए पड़ोसियों ने बताया- रविवार रात करीब 8 बजे पवन फिर से ससुराल पहुंचा। ससुर मंगल घर के बाहर चारपाई पर सो रहे थे। पत्नी अंदर खाना बना रही थी। मंगल घर के अंदर पहुंचा और संगीता से मारपीट करने लगा। इसी बीच उसने घर में बिजली के बोर्ड से तार नोचकर संगीता को कई बार करंट के झटके दिए। संगीता की चीख-पुकार सुनकर मंगल ने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद पवन चारपाई पर लेटे मंगल के पास पहुंचा। जान लेने की नीयत से उनका भी गला दबाने लगा। तब तक आस-पड़ोस के लोग पहुंच गए। उन्होंने आरोपी को दबोच लिया। घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। संगीता और मंगल को सीएचसी परसपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने संगीता को मृत घोषित कर दिया। मंगल की भी सोमवार दोपहर इलाज के दौरान मौत हो गई। पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक गांव प्रधान के बेटे विपिन सिंह ने बताया- पिछले काफी समय से पवन को शक था कि उसकी पत्नी संगीता का किसी अन्य युवक से अवैध संबंध है। वह जब-जब संगीता को दिल्ली आकर साथ रहने के लिए कहता, वह पिता की देखभाल की बात कहकर मना कर देती। मंगल ने बेटी और दामाद के बीच अनबन देखकर अपनी जमीन से पवन का नाम हटवाया तो उसका शक और गहरा हो गया। बस इसी शक में उसने पत्नी और ससुर की हत्या की योजना बना डाली। परसपुर थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया- महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस की फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड ने साक्ष्य जुटाए हैं। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ------------------------- ये खबर भी पढ़ें... ओपी राजभर को माइनर ब्रेन स्ट्रोक:डिप्टी सीएम खुद अस्पताल लेकर पहुंचे, एडमिट कराया; लोहिया से मेदांता शिफ्ट उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की रविवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें चक्कर आ रहे थे। बोलने और चलने में भी दिक्कत हो रही थी। इसके बाद उन्हें आजमगढ़ से लखनऊ लाया गया। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। 2-3 घंटे तक उनका लोहिया में इलाज चला। इसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    योगी ने NEET छात्र की मां को 5 लाख दिए:पिता के कंधे पर हाथ रखकर दिलासा दी, गोरखपुर में पशु तस्करों ने की थी हत्या
    Next Article
    यूपी में जाति लिखने पर वाहनों का चालान होगा:FIR में कैदी की जाति भी नहीं लिखी जाएगी, जातिगत रैलियों पर भी रोक

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment