Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    Ration Card पर Government का बड़ा एक्शन, फर्जीवाड़ा रोकने को e-KYC अनिवार्य, जानें Online प्रोसेस

    1 week ago

    1

    0

    दरअसल, केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम यानी NFSA के तहत देशभर में लाखों लोगों का राशन कार्ड के माध्यम से सस्ता और फ्री राशन उपलब्ध करा रही है। लेकिन सरकार अब ये सुनिश्चित करने के लिए एक और अहम कदम उठा रही है कि इस स्कीम का बेनिफिट केवल एलिजिबल लोगों को ही मिले। इसके अलावा, राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC कराना जरुरी है। सरकार का कहना है कि e-KYC से फर्जी और डुप्लीकेट राशन कार्ड पर रोक लग जाएगी और जिसके बाद जरुरतमंदों लोगों को टाइम पर राशन मिलेगा।कितने वक्त में करानी होगी e-KYCनए नियमों के अनुसार, अब राशन कार्ड की e-KYC हर 5 साल में एक बार जरुर करानी होगी। कई बार लोगों ने आखिरी बार 2013 या उससे पहले यह प्रोसेस पूरा किया था। उनके लिए e-KYC अपडेट कराना काफी जरूरी हो गया है। लेकिन इसके लिए आपको अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह प्रोसेस भी पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगा। आइए आपको बताते हैं घर बैठे ऑनलाइन राशन कार्ड की e-KYC कैसे करें।घर बैठे राशन कार्ड की e-KYC कैसे करें? - सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन में Mera KYC और Aadhaar FaceRD ऐप डाउनलोड करें। - अब ऐप ओपन कर अपनी लोकेशन सेट कर लें। - इसके बाद अपना आधार नंबर डालें, कैप्चा भरें और मोबाइल पर आए OTP से वेरिफिकेशन कर सकते हैं। - अब आपके स्क्रीन पर आधार से संबंधित सारी जानकारी दिखाई देंगी। - इधर से अब Face e-KYC ऑप्शन पर टैप करें। - अब फोन का कैमरा ऑन होगा, सामने देखकर अपनी फोटो क्लिक करें। - फोटो सही आने पर submit बटन पर क्लिक करें। - इतना करने के बाद आपका राशन कार्ड e-KYC प्रोसेस पूरा हो जाएगा।कैसे चेक करें e-KYC हुई या नहींयदि आप यह चेक करना चाहते हैं कि आपकी e-KYC सफलतापूर्वक पूरी हुई हैं या नहीं, तो इसके लिए आप इन तारीकों को फॉलो करें। - इसके लिए आपको Mera KYC ऐप ओपन करना होगा। - इसके बाद अपनी लोकेशन एंटर करें। - अब आधार नंबर, कैप्चा और OTP एंटर करें। - इसके बाद आप स्क्रीन पर स्टेटस दिखाई देगा। - अगर Status: Y लिखा हो तो, समझों e-KYC पूरी हो चुकी है। - यदि Status: N दिखे तो e-KYC अभी बाकी है।ऑफलाइन e-KYC कैसे करवाएं?अगर आपको मोबाइल ऐप के जरिए e-KYC करने में दिक्कत हो रही है, तो टेंशन न लें। आप ऑफलाइन तरीका भी अपना सकते हैं। इसके लिए अपने नजदीकी राशन दुकान (FPS) या CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। जहां आपको केवल आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाना होगा। जिसके बाद संबंधित e-KYC का प्रोसेस कर्मचारी करेगा। 
    Click here to Read more
    Prev Article
    SMS OTP की जगह ePNV, जानें गूगल के AI सेफ्टी अपडेट्स
    Next Article
    महिलाओं की अभद्र तस्वीरें बनाने पर बवाल, Elon Musk के Grok AI को भारत का 72 घंटे का अल्टीमेटम, सरकार ने लिया एक्शन

    Related साइंस & टेक्नॉलजी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment