Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    यूपी की बड़ी खबरें:फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को मेडिकल के लिए भेजा; एक्ट्रेस ने CM आवास पर सुसाइड की कोशिश की थी

    11 hours ago

    1

    0

    गाजियाबाद पुलिस ने अभिनेत्री से यौन शोषण के आरोपी फिल्म डायरेक्टर उत्तर कुमार को अमरोहा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उत्तर कुमार की तबीयत बिगड़ गई है। उसे इलाज के लिए गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हालत में सुधार होने के बाद मंगलवार को पुलिस टीम उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंची। यहां उनका मेडिकल कराया गया। DCP ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया- अब मेडिकल के बाद उत्तर कुमार को सीधे डसना जेल भेजा जाएगा। बता दें 6 सितंबर को यानी 9 दिन पहले कार्रवाई न होने पर पीड़ित एक्ट्रेस लखनऊ में CM आवास पहुंची थी। वहां सुसाइड की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने समय रहते एक्ट्रेस को बचा लिया था। एक्ट्रेस ने पूछताछ में हरियाणवी फोक सिंगर और डायरेक्टर उत्तर कुमार पर रेप का आरोप लगाया। बताया था- उसने 24 जून को गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में रेप का केस दर्ज कराने के लिए शिकायत दी थी, लेकिन FIR दर्ज नहीं हुई। इसके बाद हाईकोर्ट में अपील की, फिर कोर्ट के आदेश पर 25 दिन बाद FIR दर्ज हुई। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कई बार उत्तर कुमार की लोकेशन बताने के बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया।​​​ इसके बाद न्याय के लिए अन्य रास्ते अपनाने को मजबूर हो गई। आगरा में युवक की हत्या, रुपए छीनने का विरोध करने पर सरिया से पीटा आगरा में शराब के ठेके के बाहर एक युवक की सरिया और डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। युवक मीट की दूकान पर काम करता था। आरोप है कि सोमवार रात दूकान के बाहर शराब पी रहे युवकों ने रुपए छीनने की कोशिश की थी, जब उसने विरोध किया तो सरिया व डंडे से बुरी तरह से मारा। गंभीर रूप से घायल आसिफ उर्फ बंटी (23) को परिजन अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। आक्रोशित लोगों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया और रकाबगंज थाने पहुंच घेराव किया। पुलिस के समझाने पर परिजन शांत हुए। घटना थाना रकाबगंज के नामनेर की है। पढ़ें पूरी खबर... पंडित छन्नूलाल मिश्र की सेहत में मामूली सुधार, BHU में 3 डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र की सेहत में हल्की सुधार हुई है। वाइटल पैरामीटर्स में स्थिरता और सुधार के संकेत मिले हैं। पंडित छन्नूलाल मिश्र को शनिवार की रात BHU के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। यहां 3 डॉक्टरों की टीम इलाज कर रही है। पंडित छन्नूलाल को एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) है, फेफड़ों की गंभीर सूजन है। उन्हें टाइप-2 डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, ऑस्टियोआर्थराइटिस और प्रोस्टेट बढ़ा है। पिछले 7 महीनों से अस्वस्थ रहने के कारण उन्हें बेड सोर की समस्या हो गई, जिससे संक्रमण बढ़कर सेप्टिसीमिया हो गया है। तीन दिन से उन्होंने कुछ खाया-पीया नहीं। वर्तमान में वे एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (फेफड़े में गंभीर सूजन) से भी जूझ रहे हैं। फिलहाल उन्हें नॉन-इनवेसिव वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। साथ ही एंटीबायोटिक थेरेपी, इंसुलिन और अन्य सहायक उपचार दिया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर... आगरा में धमाके से दहला प्रेम नगर मोहल्ला, सास-बहू घायल, गैस चूल्हे की नॉब खुली मिली आगरा के शमसाबाद रोड स्थित प्रेम नगर मोहल्ला 2 धमाकों से दहल गया। सोमवार रात 8 बजे 67 वर्षीय भानु प्रताप सिंह के घर धमाके हुए। भानु की पत्नी जानकी और बहू साधना घायल हो गईं। लोहे का मेन गेट गली में उखड़कर गिर गया। धमाका इतनी तेज था कि घर के सामने खड़ी कार तक हिल गई। हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है। इसमें धमाके के बाद टूटकर गिरते गेट और दीवारें दिख रही हैं। इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा कि गैस लीक होने की वजह से हादसा हुआ। जांच की जा रही। पढ़ें पूरी खबर... भदोही में चोरी के एक दर्जन मामलों के आरोपी को मुठभेड़ में लगी गोली भदोही के थाना ज्ञानपुर क्षेत्र में सोमवार की रात 2:50 बजे पुलिस और एक मोटरसाइकिल सवार बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने वांछित अपराधी आकाश उपाध्याय उर्फ धम्मू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 12 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। पुलिस आरोपी की अन्य आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है। पूरी खबर पढ़िए लखीमपुर में अजगर ने कुत्ते को निगला, रेस्क्यू के 30 मिनट बाद अजगर ने मृत कुत्ते को उगला लखीमपुर खीरी जिले में एक विशालकाय अजगर ने एक कुत्ते को निगल लिया। यह घटना निघासन वन रेंज के मझरा पूरब गांव में हुई, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मझरा गांव के मनीष पुत्र रामधर गंगाराम के गन्ने के खेत में मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। तभी उनकी नजर खेत में रेंग रहे 15 फीट लंबे एक विशाल अजगर पर पड़ी, जिसने पहले उन पर हमला करने की कोशिश की। मनीष ने हिम्मत दिखाते हुए तुरंत शोर मचाया, जिससे आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए। तभी उन्हें पता चला कि अजगर ने पहले ही एक कुत्ते को निगल लिया था। उसी समय ग्रामीणों को पता चला कि अजगर ने पहले ही एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया है। पूरी खबर पढ़िए
    Click here to Read more
    Prev Article
    भरी पंचायत में ASP पर भड़की महिला:बोलीं- तुम वर्दी के लिए डरते हो, मैं नहीं; हमीरपुर जेल में पति की हुई थी मौत
    Next Article
    PWD में 8 इंजीनियरों के तबादले:4 प्रमोटी अधीक्षण अभियंताओं को नई जिम्मेदारी, मृगेंद्र कुमार प्रतिनियुक्ति पर उपशा पहुंचे

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment