Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    भास्कर अपडेट्स:2020 दिल्ली दंगा- सुप्रीम कोर्ट ने उमर खालिद-शरजील इमाम की जमानत याचिका पर दिल्ली पुलिस को नोटिस दिया

    11 hours ago

    1

    0

    सुप्रीम कोर्ट ने 2020 दिल्ली दंगे की साजिश मामले में बंद उमर खालिद, शरजील इमाम और तीन अन्य की जमानत याचिकाओं पर सोमवार को सुनवाई की। कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब मांगा और अगली सुनवाई 7 अक्टूबर तय की। इससे पहले 2 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने सभी की जमानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं। हाईकोर्ट ने कहा था कि यह सामान्य प्रदर्शन नहीं बल्कि “पूर्व-नियोजित साजिश” थी। इस मामले में कई एक्टिविस्ट जेल में हैं। दूसरी ओर, मुंबई में मानवाधिकार समूहों ने निष्पक्ष ट्रायल की मांग करते हुए कहा कि पांच साल से बिना सुनवाई जेल में रखना गलत है। आज की अन्य बड़ी खबरें... कर्नाटक से BJP सांसद की पत्नी डिजिटल अरेस्ट, गंवाए 14 लाख रुपए कर्नाटक के चिक्काबल्लापुरा सांसद और पूर्व मंत्री डॉ के सुधाकर की पत्नी डॉ प्रीति सुधाकर डिजिटल अरेस्ट का शिकार हो गईं। 26 अगस्त को 44 वर्षीय प्रीति को व्हाट्सऐप पर एक वीडियो कॉल आई, जिसमें ठगों ने खुद को मुंबई साइबर क्राइम का अधिकारी बताया । धोखेबाजों ने उनके बैंक खाते को अवैध अंतरराष्ट्रीय लेन-देन से जुड़ा होने का दावा किया और इससे छूटने के लिए पैसे मांगे गए। गिरफ्तारी के डर से प्रीति ने अपने HDFC बैंक खाते से एक अज्ञात यस बैंक खाते में 14 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए । धोखाधड़ी का पता चलने के बाद शाम में उन्होंने वेस्ट डिवीज़न साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत की। पुलिस ने तुरंत धोखेबाज़ों के खाते को फ्रीज़ करा दिया। 3 सितंबर को 47वीं ACJM कोर्ट ने यस बैंक को फ्रीज़ की गई रकम वापस करने का आदेश दिया । एक हफ्ते के अंदर पूरी रकम उनके खाते में वापस आ गई। आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। पोरबंदर के पास मालवाहक जहाज में लगी आग, 14 क्रू मेंबर्स को बचाया गया, शिप पर लदा था 78 टन चीनी और 950 टन चावल गुजरात के पोरबंदर के ऑल वेदर पोर्ट के पास सोमवार सुबह एक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई। जहाज 950 टन चावल और 78 टन चीनी लेकर सोमालिया के लिए रवाना होने वाला था। आग लगते ही तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद 14 चालक दल के सदस्यों को बचा लिया गया। मैसूर दशहरा का उद्घाटन करने पहुंची बुकर प्राइज विनर बानू मुश्ताक; CM सिद्धारमैया की मौजूदगी में हुआ सम्मान बुकर पुरस्कार विजेता लेखिका बानू मुश्ताक ने मैसूर दशहरा का उद्घाटन किया। उन्हें मैसूर जिला प्रशासन ने CM सिद्धारमैया की मौजूदगी में सम्मानित किया गया। इस दौरान बानू ने चांदी के रथ पर बैठी देवी चामुंडेश्वरी को पुष्पांजलि अर्पित करके दशहरा 2025 का उद्घाटन किया। अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में 3.2 तीव्रता का भूकंप अरुणाचल प्रदेश के अपर सियांग में सोमवार सुबह 3.01 बजे 3.2 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर दर्ज की गई। हालांकि, भूकंप में किसी तरह की जान-माल के नुकसान की जानकारी नहीं है। पुणे एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से रिवॉल्वर और कारतूस बरामद, गिरफ्तार महाराष्ट्र के पुणे में इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने 63 साल के पैसेंजर के के बैग से रिवॉल्वर और पांच कारतूस बरामद किए। घटना 19 सितंबर को हुई थी, जिस की जानकारी 21 सितंबर की शाम सामने आई। पुलिस के मुताबिक चंद्रकांत प्रभाकर बागल पुणे-वाराणसी फ्लाइट में सवार होने वाले थेा, जब लेवल 2B पर बैगेज स्क्रीनिंग के दौरान हथियार और कारतूस पाए गए। नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नियमों के अनुसार इस तरह के हथियार और कारतूस की जानकारी देना अनिवार्य है। पुलिस ने बताया कि यात्री के पास महाराष्ट्र में हथियार रखने का लाइसेंस था, लेकिन वह राज्य के बाहर यात्रा कर रहे था। बागल के खिलाफ विमांतल पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच जारी है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    हवा में ही कॉकपिट का दरवाजा खोलने लगा यात्री, वाराणसी जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान में मच गया हड़कंप
    Next Article
    Mirai Box Office Collection Day 10: वीकेंड पर तेजा सज्जा की ‘मिराई’ का चला जादू, 10 दिन में बना डाले करोड़ों के रिकॉर्ड, देखें कलेक्शन

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment