Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    बरेली में 7.5 किलो चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार:नेपाल से बिहार होते हुए यूपी में सप्लाई करते थे, STF ने पकड़ा

    2 hours ago

    2

    0

    स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मंगलवार को नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 7.500 किलो अवैध चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। पुरानी गन्ना मिल खंडहर से हुई गिरफ्तारी STF को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि नेपाल से होकर यूपी में बड़े पैमाने पर चरस की खेप लाई जा रही है। इसी कड़ी में एएसपी STF बरेली अब्दुल कादिर के पर्यवेक्षण और इंस्पेक्टर अजीत कुमार की टीम ने मुखबिर की जानकारी पर थाना सुभाषनगर क्षेत्र के बदायूं रोड स्थित पुरानी गन्ना मिल के खंडहर पर घेराबंदी की। यहां से चार तस्कर गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से चरस के साथ तीन मोबाइल और एक होंडा शाइन बाइक (UP 24 X 9929) भी बरामद हुई। तीन आरोपी नेपाल के रहने वाले गिरफ्तार आरोपियों में राकेश पुत्र रामनिवास निवासी दियुरिया जीत थाना बिनावर, बदायूं शामिल है। इसके अलावा तीन आरोपी नेपाल के जिला पारस, थाना पोखरिया के निचुटा गांव के रहने वाले हैं- भांटू देवान पुत्र ओकील देवान, रोहित पुत्र जगन और कृष्णा पुत्र रामायन। नेपाल से लाते थे खेप, यहां बेचते थे महंगे दामों पर पूछताछ में नेपाली तस्करों ने बताया कि नेपाल में अच्छी क्वालिटी की चरस सस्ते दामों पर आसानी से मिल जाती है। वे इसे बिहार के रास्ते उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में पहुंचाते थे और यहां ऊंचे दामों पर बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे। गिरफ्तारी के दिन भी वे यह खेप राकेश को सौंपने आए थे, लेकिन STF ने दबोच लिया। राकेश पर दर्ज है कई मुकदमे STF जांच में सामने आया कि आरोपी राकेश पहले से ही कई गंभीर मामलों में नामजद है। उसके खिलाफ थाना बिनावर, बदायूं में मुकदमा संख्या 365/2018 धारा 323, 324, 325, 452, 504 आईपीसी और मुकदमा संख्या 305/2020 धारा 323, 504, 506 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट में केस दर्ज हैं। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज चारों तस्करों के खिलाफ थाना सुभाषनगर, बरेली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम अब गिरोह के नेटवर्क और नेपाल से होने वाली सप्लाई की जांच कर रही है। STF टीम को मिली बड़ी सफलता इस ऑपरेशन में STF बरेली की फील्ड यूनिट के एसआई अजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल गिरिजेश पोसवाल, रामजी लाल, शिवओम पाठक, अरुण कुमार, सुनीत कुमार और चालक अतुल कुमार शामिल रहे। अधिकारियों का कहना है कि मादक पदार्थों की सप्लाई रोकने के लिए आगे भी ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे। मुखबिर की सूचना पकड़े गए STF बरेली के ASP अब्दुल कादिर ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से चली आ रही जांच का नतीजा है। हमने मुखबिर की सूचना पर खंडहर पर सटीक घेराबंदी की और चारों तस्करों को धर दबोचा। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का नेटवर्क है। उन्होंने कहा कि राकेश और उसके साथियों की गिरफ्तारी से इलाके में मादक पदार्थों की सप्लाई पर बड़ा असर पड़ेगा और भविष्य में ऐसे गिरोहों को लगातार निशाना बनाया जाएगा।
    Click here to Read more
    Prev Article
    रंगदारी ना देने पर व्यापारी के भाई को किया अगवा:बुरी तरह पीटकर गंभीर रूप से किया घायल, लोगों के शोर मचाने पर भागे
    Next Article
    आज़म खान जेल से रिहा, घर पर समर्थकों की भीड़:अमरोहा से आए लोग मिलने के लिए दरवाजे पर धरने पर बैठे

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment