Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    फर्जी लोन करा खरीदी BMW कार:लखनऊ में बैंक मैनेजर फ्रॉड कर जीता था लग्जरी लाइफ, एसटीएफ ने पकड़े 200 से अधिक डॉक्यूमेंट्स

    10 hours ago

    1

    0

    लखनऊ में फेक दस्तावेजों के जरिए लोन कराने वाले गैंग को लेकर एसटीएफ ने बड़ा खुलासा किया है। गैंग का सरगना यूनियन बैंक का ब्रांच मैनेजर है। गैंग ने अबतक 20 से अधिक कारों का लोन कराने के साथ करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी की है। बैंक मैनेजर के पास से BMW समेत 4 लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। 2 सौ से ज्यादा फेक डॉक्यूमेंट्स मिले हैं। फर्जी दस्तावेजों से गैंग ने गोल्ड लोन और मुद्रा लोन लिए हैं। एसटीएफ अब गैंग के सरगना बैंक मैनेजर और अन्य सदस्यों के संपत्तियों को खंगाल रही है। STF ने ED और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी रिपोर्ट भेजी है। इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जांच के लिए लैब भेजा है। गैंग और उनकी जालसाजी के तरीके को जानने के लिए भास्कर रिपोर्टर ने STF अधिकारियों से बातचीत की, तो यह जानकारी हासिल हुई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट... पहले जानिए पूरा घटनाक्रम.... 2-3 लाख की लोन के लिए अप्लाई करने वाले का 24.8 लाख लोन हुआ लखनऊ के इनकम टैक्स कॉलोनी निवासी राज बहादुर गुरुंग को 2-3 लाख रुपए के लोन की जरूरत थी। वह इंद्रजीत सिंह के सम्पर्क में आए। इंद्रजीत ने उन्हें यूनियन बैंक के जानकीपुरम ब्रांच के मैनेजर गौरव सिंह से मिलवाया। मैनेजर ने लोन के लिए कई कागजों पर साइन करवाए। उनका लोन पास हो गया। राज बहादुर के फोन पर ईएमआई का मैसेज आया तो पता चला कि उनके नाम से 24.8 लाख रुपए के दो लोन पास हुए हैं। एक 9.8 लाख का मुद्रा लोन और दूसरा 15 लाख का कार लोन। STF ने राज बहादुर गुरुंग की शिकायत पर 13 सितंबर को न्यू हजरतगंज अपार्टमेंट, ओमेक्स सिटी थाना सुशांत गोल्फ सिटी से बैंक मैनेजर गौरव सिंह, इंद्रजीत सिंह, नावेद हसन और अखिलेश तिवारी को गिरफ्तार किया। STF की छापेमारी में मिले मिले फेक डॉक्यूमेंट्स, बरामद हुईं कारें STF द्वारा पकड़े गए आरोपियों का प्रोफाइल जानिए... अब पढ़िए पूरा खेल... सबका काम बांटा गया था STF की जांच में खुलासा हुआ है कि इंद्रजीत ग्राहकों को लोन दिलाने के नाम पर फंसाता था। उसके बाद नावेद और अखिलेश फर्जी दस्तावेज तैयार करते थे। फर्जी दस्तावेजों के जरिए कंपनियों के नाम पर लोन अप्लाई करते थे। गौरव सिंह बैंक सिस्टम में लॉगिन करके लोन की फाइल अप्रूव करता था। रकम सीधे फर्जी कंपनियों के खातों में जाती थी। उसे निकालकर गिरोह के सदस्य आपस में बांट लेते थे। 20 से ज्यादा कारों का लोन कराया STF के अनुसार, गैंग ने अब तक 20 से ज्यादा कारों का लोन कराया था। STF यह पता लगाने में जुटी है कि कुल कितनी रकम की धोखाधड़ी हुई है। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, गौरव सिंह ने इस काले धन से BMW X1 जैसी लग्जरी कार खरीदी थी। रियल एस्टेट में निवेश किया है। जांच अधिकारियों के अनुसार, इस फ्रॉड में सबसे अधिक हिस्सा बैंक मैनेजर का होता था। बाकी तीनों सदस्यों को प्रति केस के हिसाब से 20 प्रतिशत तक कमीशन के नाम पर पैसा देता था। STF पूरे नेटवर्क की पड़ताल कर रही है STF ने ED और IT विभाग को आरोपियों के संबंध में रिपोर्ट भेजी है। बरामद डिवाइस की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है। अन्य बैंकों में भी इनके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पहले भी पकड़े गए थे ऐसे गैंग, लेकिन इस बार मामला बड़ा पिछले साल चारबाग और कानपुर में भी ऐसे रैकेट पकड़े गए थे, लेकिन इस बार बैंक मैनेजर के सीधे शामिल होने से यह केस बड़ा माना जा रहा है। STF का कहना है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, जल्द ही और बड़े नाम बेनकाब होंगे। STF की रिपोर्ट के बाद ED आरोपियों की संपत्ति अटैच कर सकती है। IT विभाग से भी ब्योरा मंगाया गया है। STF ने लोगों को सतर्क किया है कि बैंक में किसी भी दस्तावेज पर साइन करने से पहले उसकी पूरी जांच-पड़ताल करें। ----------------- खबर ये है... जाली पेपर से लोन कराने वाला बैंक मैनेजर गिरफ्तार:सहकर्मियों की ID से आवेदन पास करता था, लखनऊ से 3 साथी भी पकड़े गए यूपी STF ने साइबर फ्रॉड करने वाले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरोह लखनऊ समेत आस-पास के जिलों में कूटरचित दस्तावेजों और बैंक कर्मचारियों की आईडी हैक करके मुद्रा लोन और ऑटो लोन पास कराकर करोड़ों रुपए हड़प चुका है। (पूरी खबर पढ़िए)
    Click here to Read more
    Prev Article
    आगरा में धमाके से दहला प्रेम नगर मोहल्ला, VIDEO:सास-बहू घायल, कमरे के दरवाजे उखड़े, सिलेंडर ब्लास्ट का शक
    Next Article
    कुछ लोग यहां रहकर दूसरे देश का गुणगान करते हैं:बलिया में मंत्री डॉ. निषाद बोले- अगर भारत नहीं पसंद तो ऐसे लोगों को यहां से चले जाना चाहिए

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment