Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    कानपुर की कल की 10 बड़ी खबरें, VIDEO में:शौचालय के लिए खून से लेटर लिखा, ट्रांसजेंडर मां बनी; सिर मुंडवा रहे पार्षद को उठा ले गए

    2 hours ago

    1

    0

    नमस्कार, कानपुर में कल (रविवार) की बड़ी खबरें… मेयर के बेटे बंटी पांडेय के विरोध में पार्षदों ने नगर निगम के गेट पर बैठकर अपने बाल मुंडवाने लगे। ये सूचना जैसे ही भाजपा के पदाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने पार्षदों से तत्काल बात की। फिर संगठन के लोग पार्षदों को उठा ले गए। विरोध कर रहे पार्षदों को मांग पूरी होने का आश्वासन दिया। वहीं एक पैग ज्यादा शराब पीने पर भतीजे ने चाचा का ईंट से सिर कूचकर मर्डर कर दिया। DCM ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंद दिया। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कानपुर की ऐसी ही 10 बड़ी खबरों से गुजरने के लिए ऊपर वीडियो पर क्लिक करें…। अब सिलसिलेवार कल की 10 बड़ी खबरें पढ़िए– 1. शौचालय के लिए खून से CM को पत्र लिखा:कानपुर में ‘संतलाल के हाता’ के लोगों ने प्रदर्शन किया, बोले- सीवर लाइन भी जरूरी कानपुर में वार्ड-37 के संतलाल का हाता में रहने वाले लोगों ने अब शौचालय के लिए मुख्यमंत्री को खून से पत्र लिखा है। सीएम योगी को पत्र लिखने के लिए लोगों ने पहले अपने शरीर से खून निकलवाया और फिर पत्र लिखा। जिसके बाद लोग इस पत्र को लेकर नगर निग पहुंचे और प्रदर्शन भी किया। इलाके के लोगों का कहना है कि शहर के बीचो बीच उनकी बस्ती है। नगर निगम के जलकल विभाग से महज 500 मीटर दूरी पर होने के बाद भी उनके पास मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर 2. कानपुर में मां बनेंगे ट्रांसजेंडर:भाई और बहन भी बने, 7 हजार किन्नर गंगा यात्रा निकालेंगे; 15 दिन तक चलेगा कार्यक्रम कानपुर में अखिल भारतीय मंगल मूर्ति किन्नर कार्यक्रम हो रहा है। इसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक के करीब 7 हजार किन्नर शामिल होंगे। यह कार्यक्रम 15 दिनों तक चलेगा। 14वें दिन गंगा यात्रा निकाली जाएगी। के किन्नर समाज के लोग एकजुट हुए हैं। इस दौरान आपसी रिश्तों को नई पहचान दी जाती है, कोई बहन बनता है तो कोई मां-बेटी के पवित्र संबंध में बंधता है। कार्यक्रम के पहले दिन कलश यात्रा भी निकाली गई, जो धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक रही। पढ़ें पूरी खबर 3. कानपुर गैंगरेप पीड़िता बोली- यूट्यूबर ने मुंह दबाया:दरोगा ने पैर पकड़े, 45 मिनट तक दरिंदगी की; योगी ने अफसरों को लगाई फटकार मैं टॉयलेट के लिए घर के पीछे 200 मीटर दूर तालाब तक गई थी। वहां से कुछ दूर एक काले रंग की स्कॉर्पियो रुकी, 2 लोग उतरे और मुझे खींचकर गाड़ी के अंदर ले जाने लगे। वर्दी पहने शख्स ने मेरे पैर पकड़ लिए। जबकि दूसरे व्यक्ति ने मेरा मुंह दबा लिया, हाथ जकड़ लिए। मैं कुछ कर नहीं पा रही थी। खींचकर स्कॉर्पियो में लेकर गए, वर्दी पहना शख्स मुझे छोड़कर ड्राइविंग शीट पर बैठ गया। ये सब बताते हुए गैंगरेप पीड़िता थोड़ा ठहर जाती है, फिर संभलकर धीरे-धीरे आपबीती बताने लगती है। पढ़ें पूरी खबर 4. ‘बंटी टैक्स’ के विरोध में बाल मुंडवाने पहुंचे पार्षद:कानपुर में नगर निगम के सामने बैठे, संगठन के लोग उठाकर ले गए नगर निगम में पार्षदों और मेयर के बीच चल रहे विवाद में रविवार को अनोखा विरोध देखने को मिला। मेयर के बेटे बंटी पांडेय के विरोध में पार्षदों ने नगर निगम के बेट पर बैठकर अपने बाल मुंडवाने शुरू कर दिए। पार्षदों का कहना था कि हर दिन एक-एक पार्षद बाल मुंडवाएगा। नगर निगम के गेट पर चल रहे इस हंगामे की सूचना जैसे ही भाजपा के पदाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने पार्षदों से तत्काल बात की। काफी देर मान मनौव्वल चलने के बाद जब संगठन ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगे जल्द पूरी की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर 5. ठंड के बीच राहत भरी धूप, तापमान एक डिग्री गिरा:24 से 48 घंटे धूप देगी राहत, तेजस समेत 26 ट्रेनें देरी से आईं कानपुर शहर में रविवार सुबह कोहरा नहीं रहा। करीब 7 बजे ही धूप निकल आई। लेकिन, गलन बरकरार है। हालांकि कई दिनों बाद निकली बेहतर धूप ने आमजन को ठंड से राहत दी। हालांकि, शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 311 के करीब पहुंच गया, जिससे सांस लेने में लोगों को परेशानी हुई। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले 24-48 घंटे में मौसम इसी तरह का बना रहेगा।​​​​​​​ सीएसए की ओर से जारी मौसम रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान एक डिग्री और गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4.3 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान प्रदेश में शीर्ष से चौथे नंबर पर है। पढ़ें पूरी खबर 6. एक पैग ज्यादा शराब पीने पर चाचा का मर्डर:कानपुर में ईंट से कूचा सिर, खून देखकर भागा; पुलिस ने भेजा जेल कानपुर के कल्याणपुर नानकारी में एक पैग ज्यादा शराब पीने पर भतीजे ने चाचा का ईंट से सिर कूचकर मर्डर कर दिया। दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे और युवक मृतक को चाचा कहता था। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया। हत्यारोपी भतीजे को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।​​​​​​​ कल्याणपुर के नानकारी निवासी सोनू बाल्मीकि (30) बीते 7 जनवरी को घर से 200 मीटर की दूर मौजूद खाली प्लॉट में रक्तरंजित हालत में मिला था। अगले दिन सुबह क्रिकेट खेल रहे बच्चों ने घायल सोनू को पड़ा देखा, जिसके बाद परिजनों को सूचना दी गई। पढ़ें पूरी खबर 7. कानपुर में बिजली विभाग के बाबू बेड पर मृत मिले:रात में खाना खाकर सोए, सुबह उठे नहीं; दरवाजा तोड़कर निकाला; हार्टअटैक की आशंका कानपुर के गोविंद नगर में बिजली विभाग के बाबू बेड पर मृत मिले। कन्नौज में तैनात 45 वर्षीय ब्रजेश कुमार यादव शनिवार रात खाना खाने के बाद घर में कमरे में सोने चले गए थे। रविवार सुबह काफी देर तक जब वह नहीं उठे तो परिजनों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो वह बिस्तर पर बेसुध पड़े थे। परिजन उन्हें कांशीराम अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर 8. कनपुरिया गजक देशभर से मिठास का रिश्ता बना रही:हूलागंज की गलियों में तैयार हो रही 40 तरह की गजक, कई राज्यों में सप्लाई मकर संक्रांति और लोहड़ी के त्योहारों की रौनक के साथ ही कानपुर का प्रसिद्ध गजक बाजार खुशबू और मिठास से महक उठा है। हूलागंज और आसपास की गलियों में स्थित कारखाने और दुकानें इन दिनों चौबीसों घंटे गजक बनाने में जुटी हैं। यहां बनने वाली 40 से अधिक प्रकार की गजक देश के कोने-कोने में सप्लाई की जा रही है, जो कानपुर को ‘गजक का हब’ बनाती है। कारखानों में इन दिनों गुड़ को हथौड़ा से पीटने के बाद गजक बनाने का काम चल रहा है। किसी को मसालेदार गजक भा रही है तो किसी को ड्राईफ्रूट वाली पसंद है।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर 9. कानपुर में DCM ने बाइक सवार मां-बेटे को रौंदा, मौत:बुआ के घर गमी में शामिल होने जा रहे थे, चाची गंभीर घायल कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र के कैथा चौराहे के पास रविवार दोपहर डीसीएम ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मां और बेटे की मौत हो गई। जबकि उनकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने चाची को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में उन्हें कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर मां बेटे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पढ़ें पूरी खबर 10. 30 मिनट में मोबाइल-लैपटॉप ले गए चोर:छत के रास्ते दुकान में घुसे, सीसीटीवी में 2 आरोपी कैद हुए नवाबगंज थाना क्षेत्र चोरों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। शनिवार रात चोरों ने मेन जीटी रोड की दुकान में सेंधमारी कर मोबाइल, लैपटॉप समेत नकदी चोरी कर ले गए। अवासा विकास कल्याणपुर निवासी पीड़ित अजय बाजपेई की गीता नगर क्रासिंग के सामने बाजपेई एल्युमिनियम एंड प्लाईवुड नाम से दुकान हैं। दुकान फर्स्ट फ्लोर पर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि दुकान में तीसरी मंजिल में छत के रास्ते घुसे दो चोरों ने पूरी दुकान खंगाल डाली। पढ़ें पूरी खबर
    Click here to Read more
    Prev Article
    लखनऊ के जीरो वेस्ट सिटी बनाने की तैयारी:नगर निगम ने लीगेसी वेस्ट निस्तारण के लिए IIT कानपुर और MNIT प्रयागराज से मांगा प्लान
    Next Article
    लखनऊ में अधिकतम तापमान 3.1 और न्यूनतम 1.4 डिग्री बढ़ा:24 घंटे में और चढ़ेगा पारा, सुबह धुंध-कोहरा छाया; स्कूल खुले

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment