Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    खून से लथपथ Iran, प्रदर्शनों में 544 लोगों की गई जान! 10 हजार से ज्यादा गिरफ्तार, दुनिया से टूटा संपर्क, मानवाधिकार कार्यकर्ता का दावा

    2 hours from now

    1

    0

    ईरान में हिजाब और मानवाधिकारों को लेकर शुरू हुए देशव्यापी प्रदर्शन अब एक रक्तरंजित संघर्ष में तब्दील हो गए हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं का दावा है कि सरकारी कार्रवाई में अब तक कम से कम 544 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 496 प्रदर्शनकारी और 48 सुरक्षाकर्मी शामिल हैं। हालात इतने तनावपूर्ण हो गए हैं कि ईरान ने अब सीधे तौर पर अमेरिका और इजराइल को सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी है, जिससे मध्य-पूर्व में एक बड़े युद्ध की आशंका गहरा गई है।इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में 'लाडली बहना' को मकर संक्रांति का गिफ्ट! 3000 रुपये सीधे अकाउंट में होंगे ट्रांसफर, पर विपक्षी घेरेबंदी ने बढ़ाई सरकार की टेंशन  अमेरिका स्थित ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स न्यूज़ एजेंसी’ ने रविवार को बताया कि पिछले दो सप्ताह से जारी प्रदर्शनों के दौरान 10,600 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। यह एजेंसी हाल के वर्षों में हुई हिंसक घटनाओं के दौरान सटीक जानकारी देने के लिए जानी जाती रही है और ईरान में मौजूद अपने समर्थकों के जरिए सूचनाओं का सत्यापन करती है। एजेंसी के अनुसार, मारे गए लोगों में 496 प्रदर्शनकारी और सुरक्षाबलों के 48 सदस्य थे।इसे भी पढ़ें: Golden Globes 2026 Winners | Timothee Chalamet ने दी Leonardo DiCaprio को मात, 'बेस्ट एक्टर' का खिताब जीतकर रचा इतिहास! ईरान में इंटरनेट सेवाएं ठप होने और फोन लाइनों के काटे जाने के कारण विदेश से इन प्रदर्शनों की स्थिति का आकलन करना और अधिक कठिन हो गया है। ‘एसोसिएटेड प्रेस’ स्वतंत्र रूप से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं कर सका है। ईरानी सरकार ने अब तक कुल हताहतों के आधिकारिक आंकड़े जारी नहीं किए हैं। माना जा रहा है कि सूचना पर रोक से ईरान की सुरक्षा सेवाओं के कट्टरपंथी तत्वों को और अधिक हिंसक कार्रवाई करने का हौसला मिल रहा है। शनिवार रात से रविवार सुबह तक राजधानी तेहरान और देश के दूसरे सबसे बड़े शहर में प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर विरोध किया। ऑनलाइन वीडियो में रविवार रात से सोमवार तक प्रदर्शन जारी रहने के दृश्य दिखाई दिए। अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस की आंतरिक चर्चाओं से परिचित दो लोगों ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम ईरान के खिलाफ संभावित कदम पर विचार कर रही है, जिनमें साइबर हमले और अमेरिका या इजराइल द्वारा सीधे सैन्य हमले शामिल हैं। इन लोगों ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने की अनुमति न होने के कारण नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी। ट्रंप ने रविवार रात संवाददाताओं से कहा, ‘‘सेना इस पर विचार कर रही है और हम बहुत सख्त विकल्पों पर भी विचार कर रहे हैं।’’ ईरान की जवाबी कार्रवाई की धमकियों पर उन्होंने कहा, ‘‘अगर उन्होंने ऐसा किया तो हम उन्हें ऐसे स्तर पर जवाब देंगे, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं देखा होगा।’’ अमेरिकी सेना और इजराइल पर हमले की धमकी संसद में भाषण के दौरान ईरान के कट्टरपंथी नेता मोहम्मद बाकर कालिबाफ ने दी। उन्होंने इजराइल को सीधे धमकी देते हुए उसे ‘‘कब्जे वाला क्षेत्र’’ बताया। कालिबाफ ने कहा, ‘‘ईरान पर हमले की स्थिति में कब्जे वाले क्षेत्र और क्षेत्र में मौजूद सभी अमेरिकी सैन्य केंद्र, ठिकाने और जहाज़ हमारे वैध लक्ष्य होंगे। हम केवल कार्रवाई के बाद प्रतिक्रिया तक खुद को सीमित नहीं मानते और किसी भी खतरे के ठोस संकेत के आधार पर कार्रवाई करेंगे।’’ इसके बाद सांसदों ने ‘‘अमेरिका मुर्दाबाद’’ के नारे लगाए।News Source- Press Trust of India  
    Click here to Read more
    Prev Article
    BMC Elections 2026 | Raj Thackeray की खुली चेतावनी! 'हिंदी थोपी तो लात मारूँगा', यूपी-बिहार के प्रवासियों पर बरसे मनसे प्रमुख
    Next Article
    Venezuela पर अमेरिका का कब्जा! Donald Trump ने खुद को किया कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित

    Related विदेश Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment