Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    राजा भैया की पत्नी ने हथियारों का VIDEO जारी किया:बोलीं- मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहा रहे

    4 hours ago

    2

    0

    भानवी सिंह ने अपने पति और बाहुबली विधायक राजा भैया के अवैध हथियारों के जखीरे का वीडियो शेयर किया। उन्होंने हथियारों के साथ एक न्यूड लड़की की तस्वीर भी पोस्ट की। इसमें वह असलहे के साथ नजर आ रही है। भानवी ने बुधवार को X पर लिखा- जब से मैंने पीएमओ और गृह मंत्रालय से शिकायत की, तब से मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा। यह शायद पहली बार होगा कि बेहद खतरनाक किस्म के अवैध हथियार का जखीरा किसी व्यक्ति के पास है। इसकी जानकारी सबूत सहित देने के बाद भी संबंधित व्यक्तियों को सबूत मिटाने, तथ्यों से छेड़छाड़ करने और शिकायतकर्ता की सुरक्षा को ही जोखिम में डालने का पूरा मौका दिया जा रहा। दरअसल, 3 जून को भानवी सिंह ने पीएमओ में लेटर लिखा था। राजा भैया पर अवैध हथियार रखने का आरोप लगाया था। हालांकि, राजा भैया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने भानवी के आरोपों को झूठा बताया था। उन्होंने कहा कि 10 साल से भानवी अलग रह रही हैं, तो तस्वीरें कहां से आईं, फेक और एडिटेड फोटोज हैं। साथ ही ये भी कहा कि भानवी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। अब यह विवाद बढ़ता ही जा रहा है। अब भानवी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया है। इसे पीएमओ, गृह मंत्रालय, योगी और सीबीआई को भी टैग किया है। भानवी सिंह ने क्या कुछ लिखा, चलिए पढ़ते हैं... जब से मेरी शिकायत पीएमओ और गृह मंत्रालय से प्रक्रिया के तहत और संदर्भ सहित जांच के लिए प्रमुख सचिव, गृह विभाग, उत्तर प्रदेश शासन को भेजी गई, तब से सिलसिलेवार तरीके से मुख्य अपराध से ध्यान बंटाने, तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर सहानुभूति अर्जित करने की कोशिश जारी है। मेरे चरित्र हनन के लिए पानी की तरह पैसा बहाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। फोटो में दिख रहा है कि महिला को शस्त्रों से कितना गहरा लगाव है। इस मामले में दुबई से जुड़े यशोधन शेट्टी के खिलाफ एक शिकायत दुबई पुलिस को दी गई थी। वह वहां दर्ज भी हो चुकी है। आरोपों और शामिल नामों की लिस्ट संबंधित जांच एजेंसियों को सौंपी जा चुकी है। मामले की कानूनी जांच वहां जारी है। मेरे न्याय के हित में कुछ जरूरी सवाल हैं। मुझे और मेरी बेटियों की सुरक्षा का खतरा ⁠जिस व्यक्ति पर यह आरोप है, उनका ऑडियो भी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है। इसमें उन्होंने गोली चलाने की बात स्वीकार की है। यह भी धमकी दी है कि फिर से गोली चला देंगे। इतने संगीन अपराध की जानकारी देने के बाद मुझे उम्मीद थी कि सुरक्षा एजेंसियां मुझे सुरक्षा प्रदान करेंगी। ऐसे संगीन अपराध की तत्परता से जांच करेंगी। लेकिन क्या यहां अपराध से ज्यादा व्यक्ति महत्वपूर्ण है? ⁠वह व्यक्ति जिसके पास राजनीतिक दल का कवच है। अपने दल में लोगों को पद देकर, कार्यकर्ताओं को भड़काकर मेरे खिलाफ माहौल बना रहा है, जिससे मुझे और मेरी बेटियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है। कुछ लोग मेरे घर छोड़ने की बात कर रहे हैं। मैं यही कहना चाहती हूं कि क्या मेरा कोई ऐसा ऑडियो है, जिसमें मैंने किसी को गोली मारने की धमकी दी हो? लेकिन अभी इस बात का उस अपराध से कोई संबंध नहीं है, जिसके सबूत मैंने दिए हैं। अवैध रिश्तों के खिलाफ सच कहा, इसलिए धमकी मिली केवल जानकारी के लिए साझा कर रही हूं, ताकि लोग गुमराह न हों। मैंने स्वेच्छा से घर नहीं छोड़ा था, बल्कि अवैध रिश्तों के खिलाफ सच बोलने और प्रतिरोध करने के कारण मुझे फिर से गोली चलाने की धमकी दी गई। हमें घर से बाहर निकाला गया। वजह केवल एक ही थी, जो अब कई तस्वीरों से साफ तौर पर उजागर हो चुकी है। आज जिनसे ट्वीट कराया जा रहा है, उनकी मजबूरी समझती हूं। कोई सड़क पर नहीं आना चाहता, इसलिए उनसे मुझे कोई शिकवा नहीं। लेकिन फिर दोहरा रही हूं कि यहां रिश्तों की बात नहीं है। अपराध में शामिल लोग ध्यान भटका रहे हैं। मामला एक ही है। वह है- अवैध हथियारों का जखीरा। इसमें शामिल पूरा अपराधी तंत्र, जो समाज के लिए खतरा है। इसकी जांच कब होगी। अवैध हथियारों का जखीरा कहां से आया। क्या इसका किसी आपराधिक गिरोह से संबंध है? सीबीआई को जांच सौंपी जाए मेरे पास अवैध हथियारों के साक्ष्य हैं, जिन्हें मैंने संबंधित जांच एजेंसियों को सौंप दिया है। इसलिए अनुरोध है कि इन साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से मिलान कराते हुए तत्काल फोरेंसिक जांच कराई जाए। ⁠मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच सीबीआई को सौंपी जाए, ताकि लोगों की सुरक्षा से खिलवाड़ न हो। मुझे उम्मीद है पीएम-सीएम बात सुनेंगे नवरात्रि का पावन अवसर है। मुझे उम्मीद है कि न्याय, सत्य और बेटियों की पुकार को पीएम मोदी, गृह मंत्री और सीएम योगी सुनेंगे। मेरे पास राजनीतिक दल नहीं है। मैं निजी स्वार्थ के लिए नेताओं, कार्यकर्ताओं का इस्तेमाल नहीं कर सकती हूं, लेकिन मेरे पास सत्य की शक्ति है। ⁠इस देश में एक निष्पक्ष जांच संभव है या नहीं, यह संस्थाओं, कानून और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को तय करना है। मेरी और मेरी बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। क्या है दोनों के बीच ताजा विवाद भानवी सिंह ने 3 जून, 2025 को प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में जाकर अपने पति रघुराज प्रताप सिंह के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने एक पत्र भी सौंपा। जिसमें कहा गया कि राजा भैया आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। उनके पास अवैध और खतरनाक हथियारों का भंडार है। यह कानून-व्यवस्था और आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है। इन हथियारों में नाटो ग्रेड की जिगाना पिस्टल, ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफल्स और कई अन्य जानलेवा हथियार शामिल हैं। भानवी ने यह भी आरोप लगाया कि उनके पति ने उनके लाइसेंसी हथियार जबरन छीन लिए हैं। उन्हें लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। एक घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा कि राजा भैया ने एक बार कमरे में गोली चलाई थी, जिसमें उनकी छोटी बेटी बाल-बाल बच गई। भानवी सिंह का दावा है कि यह मामला सिर्फ एक परिवार के बीच विवाद का नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ा है। राजा भैया और उनकी पत्नी के बीच विवाद काफी पहले से चल रहा है। भानवी सिंह राजा भैया के ऊपर अवैध संबंधों से लेकर मारपीट करने तक के कई सनसनीखेज आरोप लगा चुकी हैं। हालांकि, राजा भैया के सबसे करीबी माने जाने वाले गोपाल जी ने साफ कहा कि भानवी सिंह का मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। 10 साल से वो अलग रह रही हैं। ऐसे आरोप लगाकर अपने ही घर में आग लगा रही हैं। अपने बच्चों का भविष्य खराब कर रही हैं। राजा भैया के माता-पिता और बच्चों सभी के पास लाइसेंस है। वो क्यों अवैध हथियार रखेंगे? राजा भैया का एक भी ऐसा नौकर नहीं है, जिसके पास लाइसेंस और असलहा ना हो। दशहरे पर हम इनकी पूजा करते हैं। सारे लीगल शस्त्र हैं। राजा भैया को अवैध हथियार रखने की जरूरत ही नहीं है। जो आरोप लगा रहा है, जिस बेस पर लगा रहा, पहले उसकी खुद जांच होनी चाहिए। हालांकि, उनके पास खुद ही लाइसेंसी हथियार है। मास डिस्ट्रक्शन का मतलब क्या है? भानवी का दावा है कि राजा भैया के पास ऐसे घातक हथियार हैं, जिनका इस्तेमाल किसी भी हमले में मास डिस्ट्रक्शन जैसे हालात पैदा कर सकता है। मास डिस्ट्रक्शन का मतलब हमले में तमाम लोगों के मारे जाने से है। कितने खतरनाक होते है ये हथियार? जिगाना से हुई थी अतीक और उसके भाई की हत्या ये वही जिगाना पिस्तौल है, जिससे अतीक और उसके भाई की हत्या हुई थी। तुर्किए में बनी जिगाना एक ऑटोमैटिक सेमी-ऑटो पिस्तौल है। इसके कई वेरिएंट मौजूद हैं। भारत में आम तौर पर 9mm कैलिबर की जिगाना का इस्तेमाल देखा गया है। इस हथियार को पहली बार तुर्किए की TISAS कंपनी ने 2001 में पेश किया था। फिलहाल बाजार में इसके करीब 16 मॉडल उपलब्ध बताए जाते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इसमें ऑटोमैटिक फायरिंग-पिन ब्लॉक जैसी विशेषता रहती है। प्रेजेंट में 4 देशों की पुलिस और सेना भी इसे अपनी सेवाओं में उपयोग कर रही हैं। जिगाना स्पोर्ट इसका अपग्रेडेड मॉडल है। आजकल यही सबसे अधिक प्रचलित माना जाता है। कब से भानवी सिंह राजा भैया से अलग रह रहीं? कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने नवंबर, 2022 में दिल्ली की साकेत कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। उन्होंने क्रूरता के आधार पर तलाक मांगा था। भानवी सिंह ने अपनी ससुरालवालों पर भी आरोप लगाया था। कहा था कि उन्होंने घर छोड़ दिया है। राजा भैया का अवैध संबंध है। सितंबर, 2020 से ही राजा भैया ने उन्हें घर में आने से मना कर दिया है। भानवी सिंह ने राजा भैया पर घरेलू हिंसा, मारपीट, खर्च के पैसे नहीं देने, बच्चों की उपेक्षा जैसे तमाम आरोप लगाए थे। राजा भैया से ज्यादा अमीर हैं भानवी ​​​​भानवी सिंह बिजनेस करती हैं। उनके पास राजा भैया से ज्यादा संपत्ति है। 2017 के चुनाव में राजा भैया ने अपने हलफनामे में 14 करोड़ की संपत्ति का जिक्र किया था। इसमें से 7.2 करोड़ की संपत्ति पत्नी भानवी के नाम और 6 करोड़ की संपत्ति अपने नाम बताई थी। ............... ये खबर भी पढ़ें... भानवी सिंह बोलीं- राजा भैया को दूसरी शादी की जल्दी:17 साल की रिश्तेदार को भी नहीं छोड़ा, अबॉर्शन कराना पड़ा 'राजा भैया को पत्रकार रही महिला से शादी की जल्दी है। 2015 में उनके अफेयर के बारे में मुझे पता चला तो मैंने विरोध किया। इसे लेकर राजा भैया ने मुझे इतना पीटा कि हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा। पसलियां फ्रैक्चर हो गई थीं। ये सनसनीखेज दावा भदरी रिसायत की बहू भानवी सिंह के हैं। भानवी सिंह और राजा भैया के बीच तलाक का केस चल रहा है। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लेकर किए गए दावे-प्रतिदावे पर दैनिक भास्कर ऐप से बातचीत में भानवी सिंह ने हर आरोपों के जवाब दिए। बताया, क्या है राजा भैया से विवाद? अक्षय प्रताप सिंह से क्या है नाराजगी? खुद के बेटे, बहन-चचेरे भाई और मां-पिता को लेकर क्या कहा? पढ़िए पूरी खबर...
    Click here to Read more
    Prev Article
    कीचड़ से होते हुए गर्भवती को चारपाई पर ले गए...VIDEO:आगरा के गांव में नहीं पहुंच पाती एंबुलेंस, 78 सालों से नहीं बनी सड़क
    Next Article
    मासूम को बोनट में फंसाकर 18 KM घसीटा, VIDEO:संभल में बाइपास पर बच्ची को फेंककर कार ड्राइवर भागा, डंपर ने रौंदा, मौत

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment