Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    उद्धव बोले- हम भाजपा को मुंबई हड़पने नहीं देंगे:राज ने कहा- मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव, हम मुंबई-महाराष्ट्र बचाने साथ आए

    16 hours ago

    1

    0

    शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि भाजपा को हमारी नहीं चाहिए क्योंकि हम उन्हें मुंबई को हड़पने नहीं देंगे। भाजपा का हिंदुत्व और राष्ट्रवाद झूठा है। वहीं, राज ठाकरे ने कहा, यह मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव है। अगर इस बार गलती हुई तो यह लड़ाई हमेशा के लिए हार जाएगी। उद्धव और राज ठाकरे बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव को लेकर शिवतीर्थ मैदान में आयोजित जनसभा में बोल रहे थे। इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा- भाजपा हर चुनाव से पहले हिंदू-मुस्लिम और मराठी–गैर मराठी का मुद्दा उठाकर राजनीति करती है। उन्होंने कहा- मराठी मानुष, हिंदुओं और महाराष्ट्र के हित में उन्होंने अपने सभी मतभेद भुला दिए हैं। वहीं, राज ने भी कहा कि मुंबई और महाराष्ट्र पर खतरे की वजह से ही वे और उद्धव ठाकरे एक साथ आए हैं। उद्धव-राज ने नासिक में भी साथ जनसभा की थी इससे पहले उद्धव-राज ने 9 जनवरी को नासिक में साथ जनसभा की थी। इस दोरान उद्धव ठाकरे ने भारतीय जनता पार्टी के हिंदुत्व के प्रति समर्पण पर सवाल उठाया था। दागी नेताओं को शामिल करने पर कहा कि वह इतनी बेशर्म हो गई है कि वह राक्षस राजा रावण को भी अपने साथ मिला सकती है। वहीं राज ने आरोप लगाया था कि बीजेपी धर्म और जाति के नाम पर लोगों को गुमराह करना चाहती है। आप हमें सत्ता सौंपें और देखें, हम शहर को पहले जैसा बना देंगे। राउत बोले-ठाकरे 10 मिनट में मुंबई बंद करा सकते हैं, फडणवीस का जवाब- उनमें अब ताकत नहीं शिवसेना (UBT) नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने दावा किया कि ठाकरे परिवार आज भी 10 मिनट में मुंबई बंद कर सकता है। ठाकरे परिवार को महाराष्ट्र की राजनीति से कभी मिटाया नहीं जा सकता। उन्होंने यह बात रविवार को NDTV के एक कार्यक्रम में कही। राउत ने कहा, ठाकरे परिवार महाराष्ट्र के सबसे ताकतवर परिवारों में से एक है। चुनाव में हार मिलने के बाद भी ठाकरे परिवार की पकड़ राज्य की राजनीति पर बनी हुई है और उनकी ताकत अब भी खत्म नहीं हुई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राउत के बयान को खोखली धमकी बताया। उन्होंने कहा कि जब बाल ठाकरे जीवित थे, तब ऐसा संभव था, लेकिन अब यह ताकत नहीं रही। राउत बोले- बीएमसी चुनाव में ठाकरे गुट का ही मेयर बनेगा संजय राउत का बयान ऐसे समय आया है, जब 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे एक साथ आए हैं। यह सुलह आगामी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) चुनाव से पहले हुई है। इसके अलावा राउत ने कहा कि गठबंधन के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को कुछ मुद्दों पर समझौता करना होगा। 29 म्यूनिसिपल कार्पोरेशन में 15 जनवरी को वोटिंग बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) समेत महाराष्ट्र में 29 म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के लिए 15 जनवरी को वोटिंग होनी है। इसका रिजल्ट 16 जनवरी को आएगा। मुंबई नगर निकाय की 227 सीटों में से 32 सीटों पर BJP-शिवसेना गठबंधन और शिवसेना (UBT)-महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच सीधा मुकाबला होगा। यह स्थिति इसलिए बनी है क्योंकि कांग्रेस-बहुजन वंचित अघाड़ी (VBA) गठबंधन ने इन सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है। कांग्रेस ने अब तक मुंबई में 143 उम्मीदवारों की घोषणा की है। VBA के 46 सीटों पर चुनाव लड़ने और वामपंथी दलों और राष्ट्रीय समाज पार्टी सहित अन्य सहयोगियों को छह सीटें दी गई है। यानी कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 195 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। इससे 32 सीटें बिना तीसरे मोर्चे के उम्मीदवार के रह जाती हैं, जिससे वोटों का बंटवारा नहीं होगा। ---------------------- ये खबर भी पढ़ें... निकाय चुनाव, अंबरनाथ में भाजपा-कांग्रेस गठबंधन कुछ घंटों में टूटा:कांग्रेस ने भी 12 पार्षद निलंबित किए; अकोट में ओवैसी की पार्टी से हाथ मिलाया था महाराष्ट्र की अंबरनाथ और अकोट नगर पालिका चुनाव के रिजल्ट के बाद बुधवार को अप्रत्याशित गठबंधन देखने को मिले। अंबरनाथ नगर पालिका में भाजपा ने कांग्रेस-एनसीपी से हाथ मिलाया। वहीं, अकोला जिले के अकोट नगर परिषद में पार्टी ने असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM के साथ गठबंधन किया। हालांकि ये गठबंधन कुछ ही घंटों में टूट गया। पूरी खबर पढ़ें...
    Click here to Read more
    Prev Article
    India vs New Zealand 1st ODI: कोहली का दम, श्रेयस का सपोर्ट और राहुल ने कर दिया काम तमाम...पहले ODI में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया
    Next Article
    ओवैसी बोले-असम CM के दिमाग में ट्यूबलाइट है:उनको संविधान की समझ नहीं; हिमंता ने कहा था- भारत हिंदू राष्ट्र, पीएम भी हिंदू ही होगा

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment