Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:NEET छात्र की हत्या पर बवाल, योगी बोले- TET से राहत दिलाएंगे; लड़की को 13 बार डसने वाला सांप पकड़ा गया

    8 hours ago

    1

    0

    नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर गोरखपुर में NEET छात्र की हत्या की है। टीईटी की अनिवार्यता को लेकर यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें... 1. गोरखपुर में पशु तस्करों ने की NEET छात्र की हत्या के बाद बवाल पिपराइच क्षेत्र में पशु तस्करों ने सोमवार देर रात नीट की तैयारी कर रहे छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लाश घर से 4 किलोमीटर दूर मिली। गांव के बाहर तस्कर एक शटर तोड़ रहे थे। सूचना पर गांव के लोगों ने दौड़ा लिया। भागते समय तस्करों ने दीपक को गाड़ी में खींच लिया था। भीड़ ने भी एक तस्कर को पकड़कर अधमरा कर दिया। पूरी खबर पढ़ें... 2. योगी सरकार TET अनिवार्यता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में रिवीजन याचिका दाखिल करेगी सुप्रीम कोर्ट के टीईटी अनिवार्यता को लेकर योगी सरकार ने पुनर्विचार याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। दरअसल, 1 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने देशभर में टीचर्स के लिए टीईटी अनिवार्य कर दिया था। कोर्ट ने कहा था- जो टीचर TET पास नहीं कर पाएंगे, उन्हें नौकरी छोड़नी होगी। कोर्ट के इस फैसले ने लाखों टीचर्स की चिंता बढ़ा दी। पूरी खबर पढ़ें... 3. आगरा में इलेक्ट्रिक स्कूटी में चार्जिंग के दौरान लगी आग, पति-पत्नी जिंदा जले आगरा में इलेक्ट्रिक स्कूटी में आग से पति-पत्नी जिंदा जल गए। चार्जिंग के दौरान स्कूटी में अचानक आग लग गई। आग तड़के 3 बजे लगी। आग इतनी तेज फैली कि कुछ ही क्षण में लपटों ने पूरे फ्लोर को अपनी जद में ले लिया। सो रहे पति-पत्नी जिंदा जलने लगे। बुजुर्ग दंपत्ति की चीख-पुकार सुनकर पहली मंजिल पर सो रहे बहू-बेटा जागे तो देखा पूरा फ्लोर आग की चपेट में है। पूरी खबर पढ़ें 4- लखनऊ समेत यूपी के 20 जिलों में बारिश, 14 मजदूर टोंस नदी में बहे यूपी में सितंबर महीना में भी मानसून सक्रिय है। लखनऊ में पिछले 10 घंटे से रिमझिम बारिश हो रही। राज्य के 20 जिलों में झमाझम बारिश हो रही। मौसम विभाग ने 65 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया था। बारिश में अयोध्या का बुरा हाल है। अयोध्या एयरपोर्ट की छत टपकने लगी है, सोमवार को 3 घंटे की बारिश में सड़कें तालाब बन गई थीं। पूरी खबर पढ़ें 5- संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क बोले- कौन रामभद्राचार्य जगद्गुरु रामभद्राचार्य के वेस्ट यूपी मिनी पाकिस्तान है वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। संभल से सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने पलटवार किया है। बर्क ने कहा- ऐसे लोगों की बातों को नजरअंदाज करना चाहिए। चुनाव जितना करीब आएगा, इस प्रकार की बयानबाजी बढ़ेगी। एक सवाल के जवाब में बर्क ने कहा कि कौन रामभद्राचार्य, मैं उनको नहीं जानता। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें... 6- यूपी में फर्जी बाबाओं का भंडाफोड़: पर्चा बनाने, सिक्का नचाने और पानी में लौंग डालने का ढोंग, पार्ट-1 यूपी में फर्जी बाबाओं का भास्कर ने भंडाफोड़ किया है। ये बाबा रोज 5 से 9 घंटे दरबार लगाकर 200 से 400 लोगों से 50 हजार रुपए तक कमा रहे हैं। यानी 14-15 लाख रुपए महीने तक की मोटी कमाई कर रहे हैं। आखिर ये बाबा कौन हैं? अपना दरबार कहां लगाते हैं? ये कौन-कौन से काम का दावा करते हैं? लोगों को कैसे ठगते हैं? पढ़िए, फर्जी बाबाओं का पूरा खुलासा... 7- यूपी में वाहन मालिकों को बड़ी राहत: 2017 से 2021 तक सभी लंबित चालान स्वत: रद्द यूपी सरकार ने वाहन मालिकों को बड़ी राहत दी है। 2017 से 2021 के बीच लंबित 12.93 लाख से अधिक चालान स्वत: रद्द हो जाएंगे। 30 दिनों में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। सरकार के इस फैसले से इन चालानों से जुड़े फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर और एचएसआरपी जैसे अवरोध भी स्वतः हट जाएंगे। पूरी खबर पढ़ें 8- गाजियाबाद के 2 कारोबारी जिंदा जले, रेवाड़ी में केमिकल भरा टैंकर पलटने से लगी थी आग हरियाणा के रेवाड़ी में केमिकल भरे टैंकर के पलटने से भयंकर आग लग गई। टैंकर की आग के चपेट में कार सवार गाजियाबाद के कारोबारी आ गए। केमिकल की आग की लपटों में कारोबारियों की कार आ गई और धूं-धूं कर जलने लगी। पुलिस जबतक रेस्क्यू करती तबतक दो की मौत हो चुकी थी। दो अस्पताल में भर्ती हैं। पूरी खबर पढ़ें 9- लखनऊ के कैसरबाग में 150 साल पुराना पीपल का पेड़ गिरा, एक मौत, कई घायल लखनऊ में 150 साल पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। 4 लोग घायल हैं। पेड़ के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। हादसे में एक घर ढह गया, कई गुमटियां जमींदोज हो गई। 100 से अधिक पुलिसकर्मी और फायर बिग्रेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। SDRF की टीम भी बुलाई गई है। पूरी खबर पढ़ें 10- वाराणसी में वकीलों और पुलिस में टकराव, कचहरी में दरोगा की पिटाई, वर्दी फटी, 13 जगह चोटें वाराणसी कचहरी में वकीलों में दरोगा को जमकर पीटा। उनकी वर्दी फाड़ दी। दरोगा की हालत गंभीर है। सिर-चेहरे सहित पूरे शरीर पर 13 चोट के निशान हैं। वकीलों ने एक सिपाही को भी पीटा है। दरअसल, बड़ागांव में दो पट्‌टीदारों के बीच मारपीट हुई थी, इसमें एक पक्ष से वकील घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने 151 में चालान कर दिया था। पूरी खबर पढ़ें 11- प्रयागराज के सिविल लाइंस में युवती से छेड़खानी, भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में मंगलवार सुबह एक युवती के साथ ऑफिस के बाहर छेड़खानी कर रहे व्यक्ति की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद युवक को पुलिस को सौंप दिया गया। पीड़िता निजी इंश्योरेंस कंपनी में काम करती हैं। सोशल मीडिया पर स्टॉकिंग करने के बाद आते-जाते उसका पीछा करता था। सुबह युवती को ऑफिस के बाहर परेशान किया तो उसने सहकर्मियों को बुला ली। पूरी खबर पढ़ें 12- प्रतापगढ़ में रेप का आरोपी ट्रेनी सिपाही अरेस्ट, 9वीं के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर दी थी जान प्रतापगढ़ में रेप के आरोपी एक ट्रेनी सिपाही को अरेस्ट कर लिया गया है। ट्रेनी सिपाही पर एक किशोरी को झांसा देकर रेप करने का आरोप है। इनकार के बाद 9वीं की स्टूडेंट ने सोमवार को फांसी लगाकर जान दे दी। आरोपी को मऊ के सरायलखंसी थाने के परिसर से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी हाल ही में यूपी पुलिस की भर्ती परीक्षा पास कर मऊ पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ले रहा था। पूरी खबर पढ़ें 13- एडीएम से बच्चे बोले- प्लीज सर हमारा स्कूल बनावा दीजिए: गोंडा में 40 बच्चे डीएम ऑफिस पहुंचे थे गोंडा में रमईपुर प्राथमिक विद्यालय के 40 बच्चे पिकअप पर बैठकर मंगलवार सुबह डीएम ऑफिस पहुंच गए। यहां डीएम के न मिलने पर बच्चे जमीन पर बैठ कर उनका इंतजार करने लगे। थोड़ी देर में एडीएम आलोक कुमार मौके पर पहुंचे। बच्चों ने एडीएम से कहा- सर प्लीज हमारा स्कूल बनवा दीजिए। दो महीने पहले हमारा स्कूल तोड़ दिया गया। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है... 14- 40 दिन में 13 बार काटने वाला सांप पकड़ा गया कौशांबी में 40 दिन में 13 बार युवती को काटने वाला सांप पकड़ा गया है। भैंसहापर गांव की 15 वर्षीय रिया मौर्य को एक ही सांप ने 40 दिनों में 13 बार डस लिया। मंगलवार सुबह रिया के पिता राजेंद्र मौर्य घर आए तो उन्होंने काला सांप देखा। स्थानीय सपेरों को बुलाया गया। करीब छह लोगों ने पांच घंटे की मेहनत के बाद सांप को पकड़ लिया। पूरी खबर पढ़ें कल कैसा रहेगा मौसम... 15- 17 सितंबर को लखनऊ समेत पूर्वी यूपी और अवध क्षेत्र में जोरदार बारिश होगी। जिससे तापमान में और गिरावट आएगी। दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री और रात का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात...
    Click here to Read more
    Prev Article
    मुरादाबाद-संभल के 12 मजदूर ट्रैक्टर-ट्राली समेत बहे:जालौन में तेज धूप में जोरदार बारिश; अयोध्या एयरपोर्ट की छत टपकी
    Next Article
    यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा डेट घोषित:ASI और कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए एक और 2 नवंबर को होगी परीक्षा

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment