Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    औरैया के भाग्यनगर ब्लॉक के 30 गांव बनेंगे आदर्श ग्राम:केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना' से मिलेगा शहरों जैसा विकास

    22 hours ago

    1

    0

    केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत अब औरैया जिले की भाग्यनगर ब्लॉक के दलित बाहुल्य गांवों में विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत ब्लॉक के 28 ग्राम पंचायतों के 30 से अधिक राजस्व गाँवों का चयन किया गया है जिन्हें आदर्श ग्राम के रूप में विकसित कर शहरों जैसी आधुनिक सुविधाएँ प्रदान की जाएंगी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत हर गाँव को 20 लाख मिलेंगे जिससे बुनियादी ढांचा मजबूत होगा । योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक चयनित राजस्व गाँव को 20-20 लाख रुपये की विशेष धनराशि स्वीकृत की गई है। इस बजट का मुख्य उद्देश्य गाँवों में बुनियादी सुविधाओं का कायाकल्प करना है। इसमें मुख्य रूप से पक्की सड़कें और नालियां जल भराव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए बेहतर ड्रेनेज सिस्टम। हर घर तक शुद्ध पेयजल और सामुदायिक शौचालयों का सुदृढ़ीकरण होना तय है। गांवों की गलियों को सोलर लाइटों और एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा। वहीं इस योजना से शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों की मरम्मत व सुसज्जीकरण किया जाएगा। पोर्टल पर कार्ययोजना अपलोड होगी। माह जनवरी में योजना का कार्य शुरू करने के लिए जिला प्रशासन ने इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रशासन ने सभी चयनित 28 ग्राम पंचायतों से विकास कार्यों की विस्तृत विलेज डेवलपमेंट प्लान (वीडीपी) मांगी है। इन कार्ययोजनाओं को सत्यापित करने के बाद पीएमएजीवाई पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जनवरी में ही इन गांवों में निर्माण कार्य शुरू होने की पूरी उम्मीद है । प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का मुख्य उद्देश्य इन गाँवों में बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने के साथ-साथ सामाजिक- आर्थिक विकास को गति देना है। योजना के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और कौशल विकास पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा ताकि ग्रामीणों का जीवन स्तर बेहतर हो सके। इस योजना की घोषणा से स्थानीय ग्रामीणों में खासा उत्साह है। उनका मानना है कि इस पहल से उनके गांवों की वर्षों पुरानी समस्याएं दूर होंगी और उन्हें शहरों जैसी सुविधाएं अपने गाँव में ही मिलेंगी। भाग्यनगर ब्लॉक के इन 30 से अधिक गाँवों के लिए यह योजना एक महत्वपूर्ण कदम है। आवंटित धनराशि और प्रशासन की सक्रियता से यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही ये गाँव विकास के पथ पर आगे बढ़ेंगे और आदर्श ग्राम के रूप में अपनी पहचान बनायेंगे। जुआ,ककोर बुजुर्ग, भौनकपुर, जगजीवनपुर, देवरपुर, सिम्हारा, सिंदुरिया, भर्रापुर, दखलीपुर, सिंगलामऊ, फतेहपुर रामू, महत्तेपुर परवाह, भटपुरा, जमौली, खगीपुर, बिनपुरापुर, लखनापुर, खोयला, ककराही, नियामतपुर, पसईपुर, गौरी गंगा, मुढ़ी, चमरौआ, कर्रही, हर्राजपुर और कोठीपुर पंचायत शामिल हैं।
    Click here to Read more
    Prev Article
    तहसीलदार BJP नेता संग खनन रोकने गए थे या कराने?:मुरादाबाद में यहीं SDM को पीटकर डंपर छीन ले गया था BJP नेता का करीबी खनन माफिया
    Next Article
    बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार, गाजियाबाद में AAP का प्रदर्शन:केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए, राष्ट्रपति को ज्ञापन

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment