Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    यूपी दिनभर, 15 बड़ी खबरें:NSUI अध्यक्ष को घसीटकर ले गई पुलिस; SIR के बहाने किडनैपिंग, पवन सिंह बोले- खेसारी से कभी मुलाकात न हो

    20 hours ago

    1

    0

    नमस्कार, आज की सबसे बड़ी खबर यूपी में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर है। काशी में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पीएम जनसंपर्क ऑफिस प्रदर्शन के लिए जाते वक्त अरेस्ट किया गया। वहीं, दूसरी खबर मेरठ में अगवा दलित लड़की से जुड़ी है। चलिए सिलसिलेवार पढ़ते हैं, यूपी दिनभर में क्या कुछ खास रहा... पहले टॉप 5 खबरें... 1- काशी में NSUI अध्यक्ष को घसीटकर ले गए; पुलिस कमिश्नर सड़क पर उतरे काशी में 'वीबी जी राम जी' बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई। धक्का-मुक्की के बाद NSUI अध्यक्ष वरुण चौधरी को नीचे गिरा दिया। पुलिस, वरुण चौधरी और कार्यकर्ताओं को घसीटते हुए गाड़ी में ले गई। वे पीएम का जनसंपर्क कार्यालय घेरने जा रहे थे। अजय राय को ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ मार्च निकालने से रोका तो गांधी प्रतिमा के नीचे धरना दिया। पूरी खबर पढ़ें 2- मेरठ में दलित बेटी को अगवा करने वाला जेल भेजा गया, बोला- लड़की अपनी मर्जी से गई थी मेरठ में मां की हत्या कर बेटी को किडनैप करने वाले को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। जज के सामने बोला-हमारा रिश्ता सच्चा है; वह अपनी मर्जी से साथ गई थी। लड़की को काउंसलिंग सेंटर भेजा गया। 8 जनवरी को मां की हत्या के बाद बेटी को युवक उठा ले गया था। पहले दिल्ली ले गया, फिर सहारनपुर लौटा; उत्तराखंड जाते वक्त पकड़े गए। डॉक्टर के पास कॉल करने पर लोकेशन ट्रेस हुआ। पूरी खबर पढ़ें 3- डिप्टी CM केशव बोले- कांग्रेस भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी अम्मा, अखिलेश ढोंग कर रहे वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी अम्मा कांग्रेस है। जब भी देश से भ्रष्टाचार खत्म करने की बात हुई तो कांग्रेस ने विरोध किया। भाजपा सरकार ने मनरेगा रूपी दानव का अंत कर दिया। 'VB G RAM G' अधिनियम बन चुका है। अब भ्रष्टाचार की कोई संभावना नहीं। सपा के पीडीए कैलेंडर पर कहा- अखिलेश का PDA पूरी तरह से फर्जी है। वह ढोंग कर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 4- हर्षा रिछारिया भाई के साथ माघ मेला पहुंचीं, 5 करोड़ रुद्राक्ष से बन रहा शिवलिंग प्रयागराज माघ मेले में हर्षा रिछारिया भाई के साथ पहुंचीं। इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके लिखा- सब मांगने नहीं आते, कुछ बस भरोसा छोड़ जाते हैं गंगा किनारे। समय पक्ष में हो या विपक्ष में, स्वाभिमान से समझौता नहीं। उधर, संगम क्षेत्र के अरैल घाट पर पैराग्लाइडिंग शुरू की गई है। मेले में 5 करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से विशाल शिवलिंग बनाया जा रहा। त्रिवेणी में रोज 10 लाख लोग डुबकी लगा रहे। पूरी खबर पढ़ें 5- फिरोजाबाद में राममंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट; बजरंग दल कार्यकर्ता जान बचाकर भागे फिरोजाबाद में राम मंदिर पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर बवाल हो गया। पोस्ट में मुस्लिम प्रधानमंत्री बनने पर राम मंदिर तोड़ने की बात कही गई। बजरंग दल के कार्यकर्ता, सोशल मीडिया पर पोस्ट सामने आने के बाद गांव पहुंचे। लोगों ने कार्यकर्ताओं को घेर लिया। इसमें महिलाएं भी शामिल रहीं। मारपीट और पथराव शुरू कर दिया। किसी तरह खेतों की ओर भागकर कार्यकर्ताओं ने अपनी जान बचाई। पूरी खबर पढ़ें अब 8 अहम खबरें... 6- बहराइच में मां-दो बेटियों की लाश मिली, पिता बोले- बेटे के लिए ससुराली ताना मारते थे बहराइच में मां और दो मासूम बेटियों के शव तालाब में मिले। शनिवार देर रात में पुलिस ने तीनों शव तालाब से बरामद किए। महिला की 12 साल पहले शादी हुई थी। तीन बेटियां ही थीं। महिला के पिता का आरोप है कि बेटा नहीं होने पर ससुराल के लोग उसे ताने मारते थे। ससुरालियों ने हत्या कर लाश फेंकी दी। पति बोला- मोबाइल पर किसी से बात कर बेटियों संग तालाब में कूदी। पुलिस ने FIR दर्ज की। पूरी खबर पढ़ें 7- पवन सिंह बोले- खेसारी से जीवन में मुलाकात न हो; बर्थ-डे वीडियो पर हुआ है बवाल पवन सिंह बोले- खेसारी से जीवन में मुलाकात न हो। दरअसल, पवन सिंह का बर्थ-डे वीडियो सामने आया था। इसमें लड़खड़ाते हुए दिख रहे। पास खड़ी महिला उन्हें संभाला रही, उस महिला का हाथ पकड़कर केक काटते दिख रहे हैं। वीडियो पर खेसारी लाल यादव ने तंज कसते हुए कहा था- बोल नहीं रहा, बस डोल रहा है। दोनों एक-दूसरे के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में लगातार दखल देते रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें 8- रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के पक्ष में अभियान, जंतर-मंतर पर हुआ प्रदर्शन बीजेपी के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर के पक्ष में अभियान चलाया जा रहा है। उनको निर्दाेष बताते हुए सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू हो रहे हैं। रविवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर काफी संख्या में लोग जुटे। पक्ष में प्रदर्शन कर कहा- मीडिया ट्रॉयल कर उनकी जमानत पर रोक लगवाई गई। उधर, रेप पीड़िता ने पूर्व विधायक की बेटियों पर अपना चरित्र हनन करने का आरोप लगाया है। पूरी खबर पढ़ें 9- यूपी में पाकिस्तान से आ रहीं बर्फीली हवाएं, धूप सेंकने निकला अजगर यूपी में पाकिस्तान से आ रहीं बफीर्ली हवाएं ठंड बढ़ा रहीं। पारा 4.1°C पहुंचा। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पाकिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। ऊंचाई पर चल रही पश्चिमी हवाएं यहां तक पहुंच रही हैं। इसके चलते मौसम में और बदलाव हो सकता है। 12 जनवरी से तापमान 2–3 डिग्री तक गिर सकता है। सुबह और शाम ज्यादा ठंड रहेगी। कानपुर में धूप निकली। अजगर भी धूप सेंकने निकला। पूरी खबर पढ़ें 10- वृंदावन में प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में भीषण आग, लोग बाहर भागे मथुरा के वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के फ्लैट में आग लग गई। शनिवार रात 11 बजे धुआं निकलते देख मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग अपने फ्लैट से निकल बाहर भागे। आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। सामान जलकर राख हो गया। वहीं से एक महीने पहले पदयात्रा करते थे। अब फ्लैट छोड़कर आश्रम में शिफ्ट हो गए हैं। अब वहां सेवादार फ्लैट में रहते। घटना के वक्त वे आश्रम में थे। पूरी खबर पढ़ें 11- लखनऊ में AAP का प्रदर्शन, बोले- सरकार शेख हसीना को बिरयानी खिला रही लखनऊ में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बांग्लादेश के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। भारत सरकार और पीएम के खिलाफ नारेबाजी की। बांग्लादेश का पुतला फूंका और पैरों तले कुचला। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी AAP कार्यकर्ताओं को गाड़ी में ठूंस कर इको गार्डन भेजा। प्रदर्शनकारियों ने कहा- बांग्लादेश में हिंदुओं को मारा जा रहा और बीजेपी सरकार शेख हसीना को बैठाकर बिरयानी खिला रही। पूरी खबर पढ़ें 12- हैदरगढ़ में SIR फार्म संशोधन के बहाने किडनैपिंग, 10 लाख फिरौती मांगी बाराबंकी में SIR फार्म में संशोधन के बहाने 13 साल के किशोर को बुलाया और अपहरण कर लिया। पुलिस ने तीन लोगों को अपहरण के आरोप में अरेस्ट किया है। एसपी रितेश कुमार सिंह ने बताया- युवक को आरोपियों ने 10 जनवरी को फोन कर बुलाया था। फिर बोलेरो गाड़ी में अपहरण कर लिया था। इसके बाद परिजन से 10 लाख रुपए फिरौती मांगी। हालांकि, किशोर मौका पाकर भाग निकला। पूरी खबर पढ़ें 13- गाजीपुर में पुलिस से हाथ छुड़ाकर जेल गेट से लुटेरा फरार; 2 सिपाहियों पर FIR गाजीपुर में जेल के एंट्री गेट से एक लुटेरा पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। हाथ छुड़ाकर भागे बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी पीछे दौड़े, लेकिन वह भागने में सफल रहा। दो दिन पहले ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर दो लुटेरों को रंगे-हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया था। कोर्ट ने दोनों का 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। दो सिपाहियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पूरी खबर पढ़ें खबर जो हटकर है... 14- पत्नी की फोटो रखकर बेड में लगा दी आग, बोला- तलाक चाहती थी-मैंने दिल से निकाला शाहजहांपुर में पेट्रोल पंप मालिक ने पत्नी से विवाद के बाद उसकी हर निशानी को आग के हवाले कर दिया। पति ने घर के बाहर बेड-गद्दा निकालकर उस पर पत्नी की फोटो रखी और आग लगा दी। इस दौरान उसने कहा- पत्नी तलाक चाहती थी, मैंने उसे दे दिया। अब उसे दिल से भी निकाल दिया। मैंने आजाद कर दिया। वह मुझ पर शक करती थी, लेकिन आज तक वह यह साबित नहीं कर पाई। पूरी खबर पढ़ें कल क्या रहेगा खास... 15- यूपी स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ 12 जनवरी से यूपी स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ होगा। 26 जनवरी को समापन किया जाएगा। कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हर जिले को सरकार ने एक लाख रुपए आवंटित किए हैं। कल शाम 7 बजे फिर होगी मुलाकात...
    Click here to Read more
    Prev Article
    प्रेमी संग भागी लड़की को पीटकर मार डाला, लाश जलाई:कासगंज पुलिस ने चिता पर पानी डाल उठाईं हडि्डयां, मां-बाप घर से भागे
    Next Article
    डीएम ने नाम-जांचने और वोटर बनने का तरीका बताया:कानपुर में बूथ पहुंचकर लोगों से बात की, बोले- कॉल कर बीएलओ का बुलाएं

    Related न्यूज Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment