Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    गूगल का बड़ा ऐलान: अब Gmail यूजर बिना अकाउंट खोए बदल सकेंगे अपना ईमेल एड्रेस, एक्सेस नहीं होगा खत्म

    2 weeks ago

    1

    0

    दावे किए जा रहे हैं कि Google जल्द ही एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है, जिससे लाखों यूजर्स पर प्रभाव पड़ेगा, वे भी अच्छे तरीके से। माउंटेन व्यू-बेस्ड टेक दिग्गज ने अपना सपोर्ट पेज अपडेट किया है, जिसमें बताया है कि यूजर्स अब अपने अकाउंट का एक्सेस खोए बिना अपना Gmail एड्रेस बदल पाएंगे। ईमेल एड्रेस का पहला हिस्सा, @gmail.com से पहले वाला, यूजर पूरी तरह से बदल सकते हैं और उनका Google अकाउंट भी पहले जैसा ही रहेगा, जिसमें कॉन्टैक्ट्स, ड्राइव फाइल्स, ईमेल और फोटो शामिल हैं।Gmail एड्रेस बदला जा सकेगाअब तक Google केवल उन्हीं यूजर्स को ईमेल एड्रेस बदलने की सुविधा देता था, जो किसी थर्ड-पार्टी ईमेल का इस्तेमाल कर रहे हों। यदि ईमेल आईडी @gmail.com पर खत्म होती थी, तो यूजर को पुराना अकाउंट हटाकर नया Gmail एड्रेस बनाना पड़ता था। लेकिन अब इसमें बदलाव होने जा रहा है। 9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।आपको बता दें कि, कंपनी ने यूजर्स को आने वाले बदलाव के बारे में बताने के लिए हाल ही में अपना सपोर्ट पेज को अपडेट किया है। जिसमें वे एक नया Gmail एड्रेस चूज कर पाएंगे। इस फंक्शन को धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है और इसे Google अकाउंट सेटिंग्स में पाया जा सकेगा।पेज पर गूगल ने लिखा है, ' यदि आप चाहें, तो आप अपने गूगल अकाउंट का ईमेल एड्रेस जो gmail.com पर समाप्त होता है, उसको बदलकर एक नया ईमेल एड्रेस रख सकते हैं जो gmail.com पर खत्म होता है।'जब एक बार यूजर नया Gmail एड्रेस चुन लेंगे, तो उनका मौजूदा एड्रेस एक एलियास के तौर पर काम करेगा। कंपनी के मुताबिक, सभी कॉन्टैक्ट्स, ड्राइव फाइल्स, ईमेल, फोटो, परचेज और सब्सक्रिप्शन वैसे ही रहेंगे। पुराना ईमेल एड्रेस काम करता रहेगा और उस पर भेजे गए ईमेल अभी भी इनबॉक्स में आएंगे। अब यूजर्स अपने पुराने या नए Gmail एड्रेस में से किसी एक का इस्तेमाल करके साइन इन कर सकेंगे।इसके अलावा, Gmail, Drive, YouTube और Maps जैसी तमाम सर्विसेज के लिए मौजूदा साइन-इन एक्सेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सपोर्ट पेज में कई जरुरी डिटेल्स बताई गई हैं कि उपलब्ध होने पर एड्रेस बदलने का प्रोसेस कैसे काम करेगा।इन बातों का रखें ध्यानयूजर्स हर 12 महीने में एक बार अपना Gmail एड्रेस बदल सकेंगे। इसे कुल तीन बार बदला जा सकेगा। इसको आप सिर्फ तीन बार ही बदल सकते हैं, जिसका मतलब है कि हर अकाउंट के लिए चार ईमेल एड्रेस। गूगल का कहना है कि पुराना Gmail एड्रेस कोई और नहीं ले सकेगा और वह मौजूदा अकाउंट से जुड़ा रहेगा। कंपनी ने आगे यह भी कहा है कि नए Gmail एड्रेस पर स्विच करन से Google की सर्विसेज और फीचर्स का इस्तेमाल करने में दिकक्तों आ सकती हैं। जो लोग Chromebooks, Google Convenience के साथ साइन इन और Remote Desktop का इस्तेमाल करते समय कुछ एक्स्ट्रा स्टेप्स फॉलो करने होंगे। गूगल ने उन्हें अपने डेटा का बैकअप लेने और ऐप सेटिंग्स के रीसेट होने की संभावना के बारे में सावधान रहने को कहा है। कंपनी ने यह भी कहा, 'ये बिल्कुल नए डिवाइस में साइन इन करने जैसा हैं।'
    Click here to Read more
    Prev Article
    Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है
    Next Article
    Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

    Related साइंस & टेक्नॉलजी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment