Search…

    Saved articles

    You have not yet added any article to your bookmarks!

    Browse articles

    GDPR Compliance

    We use cookies to ensure you get the best experience on our website. By continuing to use our site, you accept our use of cookies, Privacy Policies, and Terms of Service.

    Top trending News
    bharathunt
    bharathunt

    Gemini 3 Pro VS ChatGPT 5.2: 2025 के AI रेस में कौन आगे? आपके लिए बेस्ट चुनाव का विश्लेषण

    2 weeks ago

    1

    0

    साल 2025 अपने समाप्ति की यात्रा पर आ चुका है, इसके बाद हम सभी नए साल 2026 का वेलकम करेंगे। आज के समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में बोलबाला है। इस समय गूगल का Gemini 3 Pro और ओपनएआई का ChatGPT 5.2 आमने-सामने हैं। ये दोनों चैटबॉट्स पहले से कहीं ज्यादा एडवांस और पावरफुल हो गए हैं। यदि आप भी बार-बार कन्फ्यूज होते हैं कि इन दोनों में कौन-सा बेहतर है, तो यह रिपोर्ट आपकी काफी मदद करेगी। गूगल का Gemini 3 Pro मल्टीमॉडल उस्ताद गूगल का  Gemini 3 Pro उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है जो पहले से ही गूगल के इकोसिस्टम ( जैसे कि Gmail, Search और Google Workspace) उपयोग करते हैं। इसकी बड़ी खूबी यही है कि इसकी मल्टीमॉडल क्षमता है। इसका मतलब है कि यह केवल टेक्सट ही नहीं, बल्कि वीडियो और इमेज को एक साथ समझने और प्रोसेस करने में बेहतर है। यदि आपका काम गूगल एप्स के साथ तालमेल बिठाकर डेटा निकालना या वीडियो एनालिसिस करना है, तो जेमिनी सबसे सटीक विकल्प साबित होता है।कोडिंग और कस्टमाइजेशन का बादशाह ChatGPT 5.2वहीं, ChatGPT 5.2 प्रो-यूजर्स और कोडर्स की पहली पसंद बना हुआ है। कोडिंग से जुड़े कामों को चैटडजीपीटी फटाफट करता है और इसका प्रदर्शन जेमिनी के मुकाबले ज्यादा भरोसेमंद माना जाता है। चैटजीपीटी की एक और बड़ी ताकत इसका कस्टम GPTs और प्लगइन्स वाला मार्केटप्लेस है, जो यूजर्स को अपनी जरुरत के हिसाब से ही AI को वर्क करनी की आजादी देता है। वहीं, इसकी बातचीत करने की शैली काफी पुरानी और स्थिर (Stable) है, जिससे यह यूजर्स के साथ बेहतर संवाद करता है। इमेज जेनरेशन करना काफी आसान हो गयासाल 2025 में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग में लेटेस्ट मॉडल्स ने इमेज जेनरेशन यानी फोटो बनाने के मामले में भी लंबी छलांग लगाई है। जेमिनी का नया Nano Banana Pro मॉडल और चैटजीपीटी का इमेज टूल अब आपके निर्देशों को और भी बारीकी में समझते हैं। अब आपको बहुत ज्यादा तकनीकी शब्दों का इस्तेमाल करने की जरुरत नहीं है। ये AI आपको साधारण निर्देशों से भी प्रोफेशनल क्वालिटी की तस्वीरें तैयार कर देते हैं। अब आपको क्या चूज चाहिए?अब आपको यह चयन करना है कि कौन-सा एआई टूल आपके लिए बेस्ट है। यदि आप एक ऐसे टूल की तलाश में हैं जो आपके गूगल वर्कस्पेस के साथ आसानी से जुड़ जाए और वीडियो-बेस्ड काम करें, तो Gemini 3 Pro बेस्ट है। हालांकि, आपका मुख्य काम कोडिंग है या आप AI को अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करना चाहते हैं, तो ChatGPT 5.2 ही रेस में आगे है।
    Click here to Read more
    Prev Article
    गूगल का बड़ा ऐलान: अब Gmail यूजर बिना अकाउंट खोए बदल सकेंगे अपना ईमेल एड्रेस, एक्सेस नहीं होगा खत्म
    Next Article
    Air Purifier: सीवियर AQI में राहत या धोखा? एयर प्यूरीफायर फ़िल्टर से जुड़ी पूरी जानकारी

    Related साइंस & टेक्नॉलजी Updates:

    Comments (0)

      Leave a Comment